पूर्व मेयर सत्या पांडेय ने ज्योत जगा कर श्रद्धा की निवेदित
गोरखपुर। वैष्णवी लान में भक्तों के हृदय में वास करने वाले श्री श्याम प्रभु का संकीर्तन हुआ। अपनी आस्था व श्रद्धा को निवेदित कर बड़ी संख्या में खाटू भक्त शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ आयोजक विजय कुमार खेमका सपत्नी सहित प्रभु श्याम बाबा का पूजा अर्चना एवं ज्योत प्रज्जलित कर किया।
कार्यक्रम की विशेष आकर्षण श्याम दीवानी 41 निशान नंगे पैर चलकर चढ़ाने वाली कलयुग की मीरा सुप्रसिद्ध सुश्री आरती टाक का स्वागत महापौर सीताराम जायसवाल ने पुष्पगुच्छ देकर किया।
कार्यक्रम में श्याम बाबा कीर्तन में प्रसिद्ध गायक मुकेश बागड़ा एवं अजीत कुमार पांडेय ने गीत प्रस्तुतकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम में अनुराग खेमका, मोहित पोद्दार, कोमल पोद्दार, पूर्व महापौर सत्या पांडेय, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री परमेश्वर जी, भारतीय मजदूर संघ के राकेश, मुकेश दुआ, राजू लोहारिका, समाजसेवी विवेक कुमार अस्थाना, समाजसेवी दुर्गेश त्रिपाठी, मनोज गौड, देव अस्थाना, शोभित पोद्दार, देवांशी पोद्दार, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, वेद प्रकाश अग्रवाल, रवि गोयल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Comments