कोतवाली प्रखण्ड के कोविड -19 टीकाकरण कैंप में 20 ने कराया रजिस्ट्रेशन


कोतवाली प्रखण्ड ने लगाया कोविड -19 टीकाकरण रजिस्ट्रेशन कैम्प

गोरखपुर। नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखण्ड द्वारा शनिवार को कोविड -19 टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन शिविर लगाया गया। इस्लाम चक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित कैंप का शुभारंभ  डिवीजनल वार्डेन विकास जालान ने किया। इस सम्बंध में विकास जालान ने बताया कि जिन लोगों के पास एनरायड मोबाइल नही है या रजिस्ट्रेशन करने में कोई समस्या आ रही है उनकी सहायता के लिए यह कैम्प लगाया गया है। आज लगभग ऐसे 20 लोगों का रजिस्ट्रेशन हम लोगों ने कराया है। ऐसे कैम्प और भी आयोजित किये जायेंगे। जिससे कि प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों पर रजिस्ट्रेशन के लिए अनावश्यक भीड़ न हो एवं वैक्सिन लगाने का कार्य शुचारु रूप से चलता रहे। इस अवसर पर प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र के डॉ फैसल, प्रीति, सुनील, नीरज राज, नजमा, बिंदुमती मिश्रा, सुषमा गुप्ता, नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखण्ड के आई .सी.ओ. अनिल कुमार गोयल, कुमार आदर्श आनन्द, पोस्ट वार्डेन मनीष सोलंकी, डिप्टी पोस्ट वार्डेन पंकज गौड़, सेक्टर वार्डेन अमर नाथ गुप्ता सहित अनेकों वार्डेनों का सहयोग रहा।

Comments