कोविड टीकाकरण में भ्रान्तिया दूर करेंगे धर्मगुरु

-एक जुलाई से पूरे जिले में बिना रजिस्ट्रेशन के होगा टीकाकरण



देवरिया, 26 जून 2021।  सीएमओ डॉ. आलोक पाण्डेय शनिवार  को सीएमओ कार्यालय के धन्वंतरि सभागार  में जनपद के हिन्दू और मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर कोविड संक्रमण से निजात के लिए टीकाकरण पर जोर दिया। कहा कि धर्मगुरु समुदाय के लोगों में किसी भी तरह की भ्रांतियों को दूर कराने में मदद करें। कोविड रोकने वाले टीकाकरण का कोई दुष्प्रभाव नहीं है। सीएमओ ने बताया कि एक जुलाई से  से जनपद में वृहद रूप से कोरोना का टीकाकरण किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र तक पूरे जिले में बिना रजिस्ट्रेशन के कोविड टीकाकरण किया जायेगा|
सीएमओ डॉ. पाण्डेय ने कहा कि कोरोना को लेकर कुछ लोगों के मन में भ्रांतियां हैं, जिन्हें दूर करने की आवश्यकता है। ताकि कोरोना के संभावित तीसरी लहर से बचा जा सके|एसीएमओ डॉ. सुरेन्द्र सिंह  ने मदरसों के धर्मगुरुओं तथा मौलवियों से अपील की है कि आप सभी प्रतिनिधि/ब्रांड एंबेसडर के रूप में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने में योगदान करें जिससे कोरोना महामारी को नियंत्रित किया जा सके। अर्बन के नोडल अधिकारी डॉ. बीपी सिंह  ने कहा कोरोना का टीका सेफ है, इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। कोरोना की गाइड लाइन का पालन किया जाए, मास्क एवं सेनेटाइजर प्रयोग तथा सामाजिक दूरी का पालन करते रहे। सभी एकजुटता का परिचय देते हुए बिना किसी शक/भ्रांति के शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने में सहयोग करें।
इस अवसर पर एसीएमओ डॉ. एसके चौधरी, यूनिसेफ के डीएमसी डॉ. हसन फईम, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, सहायक मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा, एआरओ राकेश चंद, मेडिकल अफसर डॉ विनीत, डॉ सुधाकर, डॉ धीरज दूबे, विश्वनाथ मल्ल, रविजीत सिंह, गुलाम साबिर,महबूब आलम, नियाज अहमद, मौलना हासिम क़ासिम, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Comments