-नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखण्ड ने किया योग दिवस पर वर्चुअल आयोजन
-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर "योग और महायोगी गोरक्षनाथ" विषय पर एक गोष्ठी
नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखण्ड द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर "योग और महायोगी गोरक्षनाथ" विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन गूगल मीट पर किया गया। योग पर अपने विचार रखते हुए डॉ रामभाई एच. पटेल, एसोसिएट प्रोफेसर श्री के.बी.कामर्स एण्ड साइन्स कालेज, गुजरात ने कहाकि महायोगी गोरखनाथ क्रियात्मक योग के आदिस्रोत है। अचेतन मन को चेतन करने में योग की महती भूमिका है। यह भारत की ऋषि परम्परा है। हठयोग, राजयोग का आधार है। अध्यात्म की सृष्टि तब होती है, जब विज्ञान बौना हो जाता है। उन्होंने कहा कि मरण में मिठास की बात महायोगी गोरखनाथ जैसा योगाचार्य ही कह सकता है। हठयोग, विद्या आदिनाथ भगवान शिव से आरम्भ होकर मत्स्येन्द्रनाथ, गोरखनाथ एवं अन्य नवनाथ चौरासी सिद्धो को प्राप्त हुई। योगासन करने से व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करता है. योग से न केवल मांसपेशियों सुदृढ़ होती हैं, बल्कि शरीर में प्राणाशक्ति बढ़ती है और आंतरिक अंगों में दृढ़ता आती है. साथ ही नाड़ी तंत्र को संतुलित बनाती है. योग मानसिक तनाव से मुक्ति और मानसिक एकाग्रता प्रदान करता है । इसी क्रम में व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्प दन्त जैन ने कहाकि योगासन करने से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करता है।आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ऐसा कार्यक्रम आयोजित करने के आप सभी बधाई के पात्र हैं । उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह ने कहाकि योग भारत के ऋषियों का प्रसाद है । चीफ वार्डेन डॉ संजीव गुलाटी ने कहाकि योग व महायोगी गुरु गोरक्षनाथ पर आयोजित यह कार्यक्रम हम सब के लिए प्रेरणा दायक है ।कार्यक्रम का संचालन डिवीजनल वार्डेन विकास जालान ने किया । उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हमलोगों ने एक प्रतियोगिता भी आयोजित की थी । जिसमें पंकज गौड़ प्रथम, फहीमुद्दीन खां द्वितीय व कुमार आदर्श आनन्द ने तृतीय स्थान प्राप्त किये।
आभार ज्ञापन अनिल कुमार गोयल ने किया।
इस अवसर पर प्रो. रामजी एच पटेल, व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्प दन्त जैन, उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह, चीफ वार्डेन डॉ संजीव गुलाटी, डिवीजनल वार्डेन कोतवाली विकास जालान, डिप्टी डिवीजनल वार्डेन मुर्तज़ा आलाम, आई.सी.ओ. अनिल कुमार गोयल सहित अनेकों वार्डेनगण ने वर्चुअली जुड़ कर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
Comments