कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम जरूर हुई है, पर खतरा अभी टला नहीं : रवि किशन

सांसद रवि किशन शुक्ला ने दवा किट वितरण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ 

बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाव वाली दवाओं का किट निः शुल्क  किया गया वितरण



गोरखपुर, 27 जून। सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने रविवार को वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए शून्य से एक, एक से पांच और पांच से बारह वर्ष के बच्चों को निः शुल्क दवा किट वितरित की। दवा किट वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ  ब्लॉक सभागार में आयोजित किया गयाा। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि सांसद रवि किशन और विशिष्ट अतिथि विधायक विपिन सिंह रहे। 

कार्यक्रम में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचने वाली दवाओं का निः शुल्क वितरण कर निः शुल्क दवाई किट वितरण का कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

सांसद रवि किशन ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयत्नशील है। सरकार कोरोना कि तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी लगातार भी योजनाओं पर कार्य कर रहे है।

सांसद ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम जरूर हुई है पर अभी यह खत्म नही हुआ है। इसलिए प्रत्येक नागरिक को जागरूक और सतर्क रहने की आवश्यकता है। कोरोना के सभी प्रोटोकॉलो का गंभीरता से पालन करें। किसी को भी स्वास्थ्य सम्बन्धी किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर पांडेय, उपायुक्त अवधेश राम, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश कुमार, वीडियो कविता अवस्थी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्वेता पांडेय, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक शिव महेंद्र, खोराबार मंडल अध्यक्ष छोटेलाल पासवान, राज कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments