मुहिम : मरीज और चिकित्सकों के बीच बस एक "फोन कॉल की दूरी, घर पहुंचेगी दवा

एक कॉल पर टीबी मरीजों को घर पहुंचायी जाएगी दवाई

जिला क्षय उन्मूलन कार्यालय ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर

टीबी मरीजों को कोविड से बचाने के लिए उठाया गया कदम

स्वास्थ्य संबंधित समस्या के लिए चिकित्सक से करें संपर्क

गोरखपुर, 07 जून 2021। टीबी की सहरूग्णता वाले मरीजों के लिए कोविड-19 की बीमारी जटिलताएं बढ़ा देती है। ऐसे में उनका घर से निकलना बिल्कुल उचित नहीं है। टीबी मरीज घर से न निकलें और उन्हें सभी सुविधाएं घर पर ही प्राप्त हो जाएं इसके लिए जिला क्षय उन्मूलन कार्यालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. रामेश्वर मिश्र ने इन नंबर को जारी करते हुए कहा है कि टीबी मरीज संबंधित क्षेत्र के नंबर पर ही संपर्क करें। पहले से पंजीकृत मरीज उन्हीं केंद्रों से जुड़े नंबर पर संपर्क करें जहां से उनकी दवा चल रही है।

डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने बताया कि इन नंबर पर संपर्क करने वालों के घर एक माह तक की दवा अग्रिम पहुंचायी जाएगी। टीबी मरीजों को न तो दवा बंद करनी है और न ही दवा के लिए घर से बाहर निकलना है। उन्हें कोविड नियमों का और भी सख्ती से पालन करना है। उनकी सहूलियत के लिए यह नंबर जारी किये गये हैं। लोगों को इस बात का ध्यान रखना है कि अगर टीबी मरीज को स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतें हो रही हैं तो वह चिकित्सक से संपर्क करें। निजी क्षेत्र में इलाज करा रहे मरीजों को दिक्कत हो रही है तो वह संबंधित पब्लिक प्राइवेट मिक्स (पीपीएम) कोआर्डिनेटर के नंबर पर संपर्क करें। 

डॉ. मिश्र ने बताया कि हर ब्लॉक से जुड़े दो से तीन नंबर जारी किये जा रहे हैं। इनमें से किसी भी नंबर पर संपर्क करने पर टीबी की सैंपलिंग व दवा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर टीबी के लक्षण हैं तो संबंधित नंबर पर संपर्क कर टीबी जांच भी अवश्य करवा लें।


इन परिस्थितियों में भी टीबी जांच आवश्यक

डॉ. मिश्र ने बताया कि अगर कोई कोविड मरीज ठीक हो जाता है और उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आ जाती है, फिर भी खांसी नहीं रूक रही है तो उसकी टीबी जांच अवश्य कराई जानी चाहिए। कोविड के लक्षण वाले व्यक्ति की जांच कराने पर अगर रिपोर्ट निगेटिव है तब भी टीबी जांच अवश्य करवा लें। टीबी की ट्रूनेट विधि से जांच की सुविधा जिला क्षय रोग केंद्र के अलावा सीएचसी पिपराईच, सीएचसी भटहट, सीएचसी कैंपियरगंज, पीएचसी खोराबार, सीएचसी बड़हलगंज और सीएचसी सहजनवा में भी उपलब्ध है। जांच के बाद अगर किसी मरीज में टीबी की पुष्टि होती है तो न केवल उसका निःशुल्क इलाज होगा, बल्कि 500 रुपये प्रति माह पोषण के लिए उसके खाते में भी भेजे जाएंगे।


कोई परेशानी हो तो चिकित्सक से करें संपर्क

डॉ. विराट स्वरूप श्रीवास्तव (जिला क्षय रोग केंद्र) 9839212329

डॉ. शमीम अंसारी (बीआरडी मेडिकल कालेज) 9359724433

डॉ. सुनील सिंह (जिला क्षय रोग केंद्र) 6388353538


निजी अस्पताल से इलाज ले रहे पीपीएम से करें संपर्क

अभय नारायण मिश्रा (जिला क्षय रोग केंद्र) 9125765273

मिर्जा आफताब बेग (जिला क्षय रोग केंद्र) 9454580562


दवा चाहिए तो संबंधित नंबर पर करें संपर्क

गोविंद कुमार (जिला क्षय रोग केंद्र) 9455366250

मनोज कुमार (कैंपियरगंज) 8423571618

विमलेश चौरसिया (गोला) 9793132767

संजय कुमार सिन्हा (पिपराईच) 9450553134

इमाम अली (ऊरवा) 9838187359

महेश साहनी (बीआरडी मेडिकल कालेज) 9956186663

राकेश प्रताप (बांसगांव) 6387001132

सद्दाम हुसैन (भटहट) 8896606007

अमित कुमार (ब्रह्मपुर) 9451380232

दीपक सिंह (जंगल कौड़िया) 8127148601

रविंद्र कुमार (गगहा) 8382989589

विनोद कुमार (कौड़ीराम) 9161330325

राजेश यादव (खोराबार) 9935535262

जयकिशन यादव (पाली) 9415275566

रत्नेश चंद (पिपरौली) 9532064827

मयंक श्रीवास्तव (जिला क्षय रोग केंद्र) 8181815792

अमित मिश्रा (बीआरडी मेडिकल कालेज 8382935079

दीनानाथ (बेलघाट) 8279702272

राघवेंद्र तिवारी (जिला क्षय रोग केंद्र) 9936918950

धर्मेंद्र कुमार (बांसगांव) 9838233908

संजय कुमार (कैंपियरगंज) 9125671788

फिरोज अहमद (बड़हलगंज) 8808622221

केशव धर दूबे (पिपराईच) 9415984673

अरशद आलम (सहजनवां) 8574202435

रमेश चौहान (सरदारनगर) 9889546060

बृजेश चंदन (ऊरवा) 7408536951

पिंटू सिंह (बीआरडी मेडिकल कालेज 9795203274

भारत चंद (जिला क्षय रोग केंद्र) 9839538477

ओम प्रकाश (जिला क्षय रोग केंद्र) 8726385838

रंजीत यादव (बीआरडी मेडिकल कालेज) 9795798458

स्वतंत्र कुमार (जिला क्षय रोग केंद्र) 9984985013

राम प्रकाश भारती (जिला क्षय रोग केंद्र) 9616115782

अभयनंदन सिंह (जिला क्षय रोग केंद्र) 9889991852

Comments