गोरखपुर: एसएसपी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, आसपास के पोखरों में तलाश, सुबह दस बजे खेलने के लिए साथ में गई थीं।
गोरखपुर। जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां खजनी इलाके के रुद्रपुर गांव से तीन बच्चियां रहस्यमय हाल में बुधवार सुबह लापता हो गईं। दोपहर 12 बजे तक बच्चियों के घर नहीं लौटने पर उनके परिजनों ने काफी तलाश की। लेकिन कहीं पर भी उनका पता नहीं लगा।
एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु फोर्स के साथ गांव में पहुंचे। गांव में पोखरों की भी तलाश की जा रही है। एसएसपी ने बच्चियों के बारे में जानकारी देने वालों को इनाम देने की घोषणा की है।
जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर गांव के दुर्गेश की सात साल की बच्ची शिवानी, वासुदेव की दस वर्षीय बेटी रोशनी और दुर्विजय की पांच साल की बच्ची नैंसी एक साथ ही बुधवार की सुबह दस बजे गांव के बगीचे में खेलने के लिए गईं थीं। 12 बजे दोपहर तक वापस नहीं आईं। इस पर घरवालों ने काफी तलाश की। शाम में चार बजे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर खजनी पुलिस तलाश में जुट गई और फिर अफसरों को इसकी जानकारी दी गई। अफसरों को जानकारी हुई तो खुद एसएसपी बुधवार की रात में गांव में पहुंच गए। पुलिस ने अनहोनी की आशंका पर गांव के आसपास के पोखरों में गोताखोर की मदद से तलाश कराई है लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका है।
एसएसपी बोलें देंगे इनाम, इस नंबर पर सूचना दें...
बच्चियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने आम लोगों से भी सहयोग मांगा है। एसएसपी ने कहा कि बच्चियों की सूचना देने वालों को उचित इनाम दिया जाएगा। इस संबंध में खजनी थानेदार को 9454403515, सीओ खजनी को 9454401415 व मीडिया सेल 7839865830 पर भी सूचना दे सकते हैं।
Comments