शुक्रवार के दिन ये उपाय करने से मां लक्ष्मी होती हैं प्रसन्न, सुख-समृद्धि की होती है बढ़ोतरी

ज्योतिषाचार्य पंडित भरत मिश्र के अनुसार शुक्रवार के दिन कुछ विशेष उपाय करने से धन-संपत्ति में बढ़ोतरी होती है। अगर आपको लगातार धन हानि हो रही है तो इन खास उपायों को करने से आपको लाभ प्राप्त हो सकता है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के मंदिर जाकर उन्हें लाल वस्त्र अर्पित करना चाहिए। इस उपाय को करने से आर्थिक स्थिति सुधर जाती है।

ज्योतिषाचार्य पंडित भरत मिश्र ने बताया कि शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित है। कहते हैं कि जो इंसान इस दिन सच्चे मन से मां लक्ष्मी की पूजा करता है उसके सारे दुखों का नाश हो जाता है। खासकर आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए मां लक्ष्मी की आराधना फलदायी बताई गई है। ज्योतिषाचार्य मिश्र के अनुसार, शुक्रवार के दिन कुछ विशेष उपाय करने से धन-संपत्ति में बढ़ोतरी होती है। अगर आपको लगातार धन हानि हो रही है तो इन खास उपायों को करने से आपको लाभ प्राप्त हो सकता है।

पंडित मिश्र के अनुसार शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के मंदिर जाकर उन्हें लाल वस्त्र अर्पित करना चाहिए। इस उपाय को करने से आर्थिक स्थिति सुधर जाती है। संभव हो तो इस दिन मां लक्ष्मी को लाल बिंदी, सिंदूर, लाल चुनरी और लाल चूडियां भी अर्पित करें।

आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र के अनुसार मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए शुक्रवार के दिन एक लाल रंग का कपड़ा लें और इसमें सवा किलो साबूत चावल रखकर एक पोटली तैयार कर लें। इस पोटली को हाथ में लेकर पूजा में बैठें और ओम श्रीं श्रीये नम: का पांच माला जाप करें। इसके बाद पोटली को आप जहां भी पैसा रखते हैं उस स्थान पर रख दें। मान्यता है कि इससे घर में धन की कभी कमी नहीं होती है। 


पंडित उपेंद्र मिश्र ने ‍बताया कि लक्ष्मीजी की कृपा के लिए शुक्रवार के दिन मां लक्ष्‍मी का व्रत करने की भी सलाह दी जाती है। शाम के वक्‍त गोधूलि बेला में मां लक्ष्‍मी के समक्ष तिल के तेल और घी का दीपक जलाएं। माता लक्ष्मी की पूजा हल्‍दी, कुमकुम से करें और उन्हें गुलाब का पुष्‍प अर्पित करें। फिर दूध और गुड़ की बनी मिठाइयों का भोग लगाएं। मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं।


पंडित योगेंद्र त्रिपाठी के अनुसार आप श्री यंत्र, धन वर्षा यंत्र, महालक्ष्‍मी यंत्र, व्‍यापार वृद्धि यंत्र और लक्ष्‍मी कुबेर यंत्र की पूजा करके विशेष फल की प्राप्ति कर सकते हैं। मान्यता है कि इन यंत्रों के प्रभाव से आपकी धन संपदा में वृद्धि होती है।


-मान्यताओं अनुसार लक्ष्‍मी प्राप्ति के लिए श्रीसूक्‍त का पाठ भी बहुत प्रभावशाली माना जाता है। इसलिए शुक्रवार के दिन मां लक्ष्‍मी की पूजा के समय श्री सूक्‍त का पाठ करना चाहिए।


-मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन अपनी कमाई का कुछ हिस्‍सा दान पुण्य के कार्यों में लगाना चाहिए। लोगों की सहायता करनी चाहिए।

Comments