यूपी: एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया को इसकी पूरी जानकारी थी, सुरक्षा कारणों से इसे नहीं किया गया सार्वजनिक।
कुशीनगर। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार की सुबह भारतीय वायुसेना का बोइंग -737 विमान उतरा। कुछ मिनट तक हवाई अड्डे के एप्रन पर रूका, यह विमान फिर उड़ान भरकर यहां से चला गया। इसकी जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया के उच्चाधिकारियों की पहले से थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से सार्वजनिक नहीं किया गया था।
एयरपोर्ट अथॉरिटी सूत्रों के मुताबिक, हवाई अड्डे पर उतरे भारतीय वायुसेना के इस बोइंग विमान से प्रमुख लोग हवाई यात्राएं भी करते हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से यह विमान उड़कर कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह 11.55 बजे उतरा। 19 मिनट रूकने के बाद फिर 12.14 मिनट पर उड़ गया। विमान में सवार कोई व्यक्ति हवाई अड्डे पर नहीं उतरा।
इस संदर्भ में एयरपोर्ट के निदेशक एके द्विवेदी ने बताया कि वायुसेना का जहाज आया था। रनवे व एप्रन का निरीक्षण करने के उपरांत चला गया। जहाज का कोई सदस्य नीचे नहीं उतरा।
Comments