नागरिक सुरक्षा कोर ने टीकाकरण व कोविड -19 से बचाव के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाया


गोरखपुर। नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखण्ड द्वारा महानगर के पश्चिमी क्षेत्रो में टीकाकरण व कोविड -19 से बचाव के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान सूर्यकुंड, तिवारीपुर, घोषिपुर, मोहनलालपुर आदि क्षेत्रो में पहुंच कर लोगों को जागरूक किया गया।

अपर जिलाधिकारी नगर /प्रभारी नागरिक सुरक्षा व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देशों पर उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा सत्य प्रकाश सिंह, चीफ वार्डेन डॉ संजीव गुलाटी, सहायक उपनियंत्रक और वेद प्रकाश यादव व मुख्य स्टाफ ऑफिसर / कार्यक्रम प्रभारी महमूद सईद के निर्देशन में नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखण्ड की पोस्ट संख्या 10 द्वारा डिवीजनल वार्डेन विकास जालान के नेतृत्व में सूर्यकुंड चौक, तिवारीपुर, घोषिपुर, मोहनलालपुर आदि क्षेत्रो में टीकाकरण व कोविड -19 से बचाव के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगो को बार बार हाथ धोने ,अपना नम्बर आने पर टीकाकरण ,बुखार आदि लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर तत्काल निःशुल्क जांच आदि के लिए प्रेरित किया गया । इस अवसर पर डिवीजनल वार्डेन विकास जालान, डिप्टी डिवीजनल वार्डेन मुर्तज़ा आलम,कार्यवाहक पोस्ट वार्डेन एजाज अहमद, पोस्ट वार्डेन राजेंद्र प्रसाद,डिप्टी पोस्ट वार्डेन अनिल गोयल ,डिप्टी पोस्ट वार्डेन (आ.) दुर्गेश त्रिपाठी ,पंकज गौड़ ,सेक्टर वार्डेन प्रतीक सरकारी ,गौरव गुप्ता,स्वयं सेवक मो.काशिफ सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

Comments