गोरखपुर समेत 18 जिलों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

प्रदेश में 18 जिलों को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इन जिलों बारिश होने की संभावना जताई गई है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर समेत 18 जिलों में दो जून को हल्की से भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने अलर्ट जारी किया है।

इसके मुताबिक गोरखपुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर व आसपास के इलाके में गरज-चमक से साथ बारिश होने का अनुमान है।

वहीं, अगले तीन दिन तक प्रदेश के कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। इन इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। हालांकि इस दौरान पूर्वी व पश्चिमी यूपी में कहीं भी बारिश के आसार नहीं बन रहे हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में मानसून को लेकर कुछ कहना अभी मुश्किल है। इस पर जून के दूसरे हफ्ते में ही कुछ कहा जा सकेगा।



Comments