गोरखपुर। जिले के कुछ निजी कोविड अस्पतालों पर इलाज के नाम पर मनमानी वसूली मामले में चल रही जांच के बीच मेडिकल कॉलेज रोड स्थित डिग्निटी अस्पताल और शिवा अस्पताल का भी पंजीकरण रद कर दिया गया है। इसके साथ ही 10 को नोटिस जारी की गई है। इसके पूर्व बद्रिका मेडिकल रिसर्च सेंटर पर का पंजीकरण निरस्त कर संचालक पर एफआइआर दर्ज कराई गई थी।
लगातार आ रही शिकायतों और जांच में हुई पुष्टि के आधार पर मेडिकल कालेज रोड स्थित डिग्निटी अस्पताल का भी पंजीकरण निरस्त कर दिया गया और संचालक पर एफआइआर दर्ज कराई गई। शिकायत के बाद गोलघर स्थित शिवा अस्पताल को नोटिस जारी कर पंजीकरण निलंबित कर दिया गया है। इस अस्पताल का कोविड दर्जा भी समाप्त किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त 10 अन्य अस्पतालों के खिलाफ नोटिस जारी की गई है।
Comments