महामारी के बीच प्रधानमंत्री की मन की बात देशवासियों के लिए प्रेरणा मन्त्र : रवि किशन शुक्ला

गांव, गली, मुहल्ले, घर घर तक सभी जन सुने मा. प्रधान मंत्री जी के मन के विचार

कोरोना महामारी के बीच बेहद महत्वपूर्ण होगी मन की बात 

गोरखपुर। वैश्विक महामारी के बीच 31मई 2021 क़ो होने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के कार्यक्रम क़ो गांव, शहर, घर घर लोगो से सुनने की अपील गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने किया है।

सांसद रवि किशन ने जारी बयान में कहां की के तहत देश की जनता के बीच मोदी जी अपने विचार देश के सामने अपने परंपरागत कार्यक्रम में रखेंगे।

इस माह का मन की बात का कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण और प्रेरणा देने वाला व देश की जनता क़ो इस वैश्विक संकट में ऊर्जा प्रदान करने वाला होगा ऐसे में लोगो क़ो अधिक से अधिक कार्यक्रम में सहभागिता करनी चाहिए।

सांसद रवि किशन ने सभी से अपील किया है की आज वैश्विक संकट में जूझ रहे देशवासियों के साथ ही इस संकट में संकल्प के साथ जनता की सेवा में समर्पित कोरोना योद्धाओ और समूचे विपक्ष के निराधार आरोप क़ो भी एक एक कर जरुर मा. प्रधानमंत्री जी स्पस्ट करेंगे मुझे विश्वास है l

इसके साथ ही आगामी तीसरे चरण के संभावित खतरे की दृष्टि से भी मन की बात का कार्यक्रम और श्रद्धेय प्रधानमंत्री जी जनमानस का मार्गदर्शन करेंगे इस लिहाज से भी कल का सम्बोधन बेहद महत्वपूर्ण है।

सांसद ने अधिक से अधिक लोग पीएम मोदी 31 मई को मन की बात सुनने व गांव गांव तक लोगो क़ो कार्यक्रम से जुड़ने की गुजारिश किया है।



Comments