करोना महामारी के समाप्ति के लिए किया पंचम सोपान श्रीरामचरित मानस का पाठ

गोरखपुर 8 मई। गोलघर स्थित काली मंदिर गली में मां अकलेश सदन पर शनिवार को सायं में बाबूजी दुर्गा प्रसाद के सानिध्य में संकट मोचन पंचम सोपान श्रीरामचरित मानस का पाठ किया गया। वैदिक मंत्रों के बीच पूजा-अर्चना की गई। महामारी करोना के समाप्ति के लिए श्री हनुमान, के साथ साथ सभी आराध्यों की कामना की गई।परिवार के सदस्यों ने प्रभु श्री राम भक्त हनुमान के साथ साथ सभी आराध्यों का पूजन करने के पष्चात् विशेष पूजा भी की व तत्तपश्चात आरती, प्रसाद वितरण व असहाय परिवारों को भोजन इत्यादि की सहायता प्रदान किया गया। 

पूज्य मां अकलेश व कायस्थ रत्न लोकप्रिय राजनेता व समाजसेवी स्वर्गीय डॉक्टर अशोक कुमार श्रीवास्तव की स्मृति में मा अकलेश शक्ति सदन परिवार व डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस क्लब के सहयोग से अति करोना पीड़ितआे को खाद्यान्न उपलब्ध कराया ।

इस अवसर पर सोशल डिस्टेनसिंग के साथ डॉ किरण, प्रदीप कुमार, डॉ मनोज कुमार, अर्चना जी, डॉ विभा, ई रंजीत कुमार, ई संजीत कुमार, निवेदिता, स्मिता, अनीता, मंजीत कुमार, मनीषा, भावना, ई अनुभव कुमार, ई प्रखर कुमार, डॉ प्रिथिका, अनन्या, अंशिका, ईश, मनित व सुश्री कव्या उपस्थिति थी। 

Comments