वाराणसी में सीएम योगी : बीएचयू अस्पताल में मुख्यमंत्री ने पूछा हाल तो भावुक हो गए मरीज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को जनपद गोंडा एवं आजमगढ़ का दौरा करने के बाद अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान वाराणसी पहुंचे। यहां वो सबसे पहले बीएचयू अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने ब्लैक फंगस और कोरोना मरीजों को मिल रही इलाज का जायजा लिया।

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए वाराणसी पहुंचे। बीएचयू में बने डीआरडीओ अस्पताल में कोरोना मरीजों और बीएचयू अस्पताल में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज की सुविधाओं की जानकारी लेते हुए बेहतर इलाज करने की बात कही। बीएचयू हेलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री बीएचयू स्थित डीआरडीओ  अस्पताल पहुंचे। यहां 10 मई से शुरू भर्ती प्रक्रिया, जांच इलाज आदि के बारे में डीआरडीओ के अधिकारियों से जानकारी ली।

करीब 15 मिनट डीआरडीओ में रहने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साइट ऑफिस में बैठकर आईसीयू में भर्ती दो मरीजों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर उनसे इलाज आदि सुविधाओं का फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री ने व्यवस्था में लगे लोगों से मरीजों की सेहत पर विशेष ध्यान देते रहने के साथ ही परिजनों को समय-समय पर इलाज की जानकारी देते रहने की बात कही।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डीआरडीओ पहुंचे तो उन्होंने अधिकारियों से इलाज की सुविधाओं की जानकारी ली। फिर वीडियो कांफ्रेसिंग से आईसीयू में भर्ती दो मरीजों से बात की। मरीजों से जैसे ही मुख्यमंत्री ने हाल पूछा तो वो भावुक हो गए। बस हाथ उठाकर सब ठीक होने की जानकारी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मरीजों को हर संभव बेहतर इलाज और सुविधाओं का लाभ दिलाने का भरोसा दिया।

बीएचयू पोस्ट कोविड वार्ड में लीलावती के परिजन से सीएम ने पूछा हाल

डीआरडीओ अस्पताल के बाद मुख्यमंत्री बीएचयू में पोस्ट कोविड वार्ड को देखा। यहां ब्लैक फंगस मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। करीब 10 मिनट रहने के दौरान मुख्यमंत्री ने यहां भर्ती लीलावती देवी के परिजनों से बात की। लीलावती के नाक को ब्लैक फंगस ने प्रभावित किया था।

इस दौरान आइएमएस निदेशक प्रो.बीआर मित्तल की मौजूदगी में अस्पताल के एमएस प्रो. केके गुप्ता ने मुख्यमंत्री को बताया कि शुरू में ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए 40 बेड का वार्ड बनाया गया, साथ ही अब बढ़ती संख्या को देखते हुए 40 बेड का नया सुश्रुत वार्ड भी बना है।

इस दौरान डिप्टी एमएस प्रो. सौरभ सिंह ने बताया कि मरीजों की सुविधा के लिए अब 24 घंटे तीन ऑपरेशन थिएटर को भी खोल दिया गया ह। वार्ड में ही आईसीयू की सुविधा दी गई है। मुख्यमंत्री ने दो मरीजों से भी बातचीत की।

इसके बाद उन्होंने ब्लैक फंगस और तीसरी लहर में बच्चों के इलाज के लिए पीआईसीयू, एनआईसीयू वार्ड तैयार होने, एमसीएच विंग आदि सुविधाओं की सराहना की। इस दौरान राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, डॉ. नीलेश कुमार, डॉ. अरुण कुमार सिंह, डॉ. जितेंद्र कुमार, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट इंद्रावती सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Comments