ग्राहकों को फायदा, इन चार बड़ी मोबाइल कंपनियों ने बढ़ाई वारंटी की अवधि

देश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए देश की चार बड़ी मोबाइल कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन की वारंटी की अवधि को बढ़ा दिया है। सबसे पहले पिछले सप्ताह पोको इंडिया ने दो महीने वारंटी बढ़ाने का एलान किया और उसके बाद वीवो और अब शाओमी और ओप्पो ने भी अपने स्मार्टफोन की वारंटी को बढ़ा दिया है। बता दें कि पिछले साल भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण कई कंपनियों ने स्मार्टफोन की वारंटी को बढ़ाया था।


शाओमी स्मार्टफोन की वारंटी
शाओमी के सभी स्मार्टफोन की वारंटी अगले दो महीने के लिए बढ़ा दी गई है। इसका लाभ शाओमी (एमआई) और रेडमी के सभी स्मार्टफोन यूजर्स को होगा। यदि आपके पास एमआई या रेडमी का कोई स्मार्टफोन या अन्य डिवाइस है जिसकी वारंटी मई और जून में खत्म हो रही है तो ऐसी डिवाइस की वारंटी दो महीने तक बढ़ा दी गई है।

ओप्पो स्मार्टफोन की वारंटी
ओप्पो ने भी अपने भारतीय ग्राहकों की जरूरत को समझते हुए अपने स्मार्टफोन और अन्य डिवाइस की वारंटी को जून तक बढ़ा दिया है। कंपनी ने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है जो कि +91-9871502777 है। इस नंबर पर मैसेज करके आप सर्विस सेंटर के बारे में रियल टाइम में जानकारी ले सकते हैं।

पोको स्मार्टफोन की वारंटी
पोको इंडिया ने भी स्मार्टफोन की वारंटी को दो महीने तक बढ़ा दिया है। कंपनी ने कहा है कि जिन ग्राहकों के स्मार्टफोन की वारंटी मई और जून 2021 में खत्म हो रही है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे ग्राहकों के फोन की वारंटी को अगले दो महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।

वीवो स्मार्टफोन की वारंटी


वीवो ने भी अपने स्मार्टफोन की वारंटी को 1 महीने के लिए बढ़ा दिया है। वीवो ने कहा है कि यह वारंटी कंपनी के सभी प्रोडक्ट के साथ मिलेगी, हालांकि यह सुविधा सभी ग्राहकों के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ उन ग्राहकों के लिए है जिनके शहर या राज्य में लॉकडाउन लगा हुआ है। वारंटी बढ़ाने के लिए अलावा वीवो ने अपने ग्राहकों के लिए पिक एंड ड्रॉप सेवा भी शुरू की है जो कि पूरी तरह से मुफ्त है। वीवो ने अपने एक बयान में कहा है कि 30 दिन वारंटी बढ़ने की शुरुआत उस दिन से होगी जिस दिन से सर्विस सेंसर बंद हुआ है।



Comments