पुलिस कार्रवाई ना होने से हुई घटना
गोरखपुर। सरदार नगर ब्लॉक अंतर्गत ग्रामसभा सरैया लठउरवा में विगत 10 मई को पहले से ही चुनावी रंजिश को लेकर के कोरोना काली माई का पूजा औरतें चढ़ा रही थी इसी दरमियां हरि यादव के लड़के जिउत यादव तानसेन यादव सुंदर यादव के लड़के जानू यादव अंगद यादव चौथी यादव तथा भीम प्रजापति पुत्र तिलकधारी ने विमलेश इसरावती देवी पुत्री पूर्णमासी चंद्रावती देवी पुत्री चांद देवी सोना देवी वाइफ ऑफ सुरेश मुन्नी देवी पुत्री कमलेश को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया बीच-बचाव करके अपनी जान बचा कर के घर भागी। और दरवाजा बंद करके घर में सो गई जिसकी सूचना रात में ही चौकी इंचार्ज सरैया को दी गई और SO चौरी चौरा को भी दिखाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई पुलिस की नाकामी की वजह से आज पुनः घटना चौकी इंचार्ज सरैया ने अपने मातहतों को लेकर के पीड़ित के घर तांडव मचाया और घर में महिलाओं के साथ बदसलूकी एवं मारपीट किया एवं महिलाओं के ब्लाउज एवं वस्त्रों को भी फाड़ दिया जिसकी सूचना निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी इंजीनियर सरवन कुमार निषाद को हुई तो उन्होंने तत्काल सीओ चौरी चौरा को इस बाबत सूचना दी जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए चोरी चोरा ने चौकी इंचार्ज सरिया को सस्पेंड करते हुए कानून व्यवस्था को बहाल किया पुलिस के इस रवैया से निषाद समाज के लोगों में काफी रोष व्याप्त है कि अगर पुलिस ने समय से कार्रवाई की होती तो इस तरह महिलाओं की अस्मिता के साथ खिलवाड़ एवं दूरभाष दुर्व्यवहार नहीं होता जहां सुबह के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर के नारी सशक्तिकरण एवं नारी सुरक्षा का नारा जो दिया है। वह चौरी चौरा पुलिस सुबह के मुखिया के फरमान को धूल फांक ने पर मजबूर कर रही है जोया लोकतंत्र के लिए बहुत ही शर्मसार करने वाली घटना है इस घटना से निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद ने अपने बेटे इंजीनियर सरवन कुमार निषाद को जो प्रदेश के प्रभारी भी हैं तत्काल मौके पर भेजकर निषाद समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि जब तक आपका बेटा जिंदा है आपके ऊपर कोई भी आंच नहीं आने पाएगी आप लोग निषाद पार्टी पर विश्वास रखिए सब को ठीक कर दिया जाएगा।
Comments