जरुरतमंदो में खाद्य सामग्री मुहैया करा रही युवा इंडियन टीम

गोरखपुर। कोरोना के कहर से प्रभावित समूचे देश में मची अफरा-तफरी के इस नाजुक घड़ी में शहर में चल रहे लॉकडाउन में फंसे होम आइसोलेशन मरीज व जरूरतमंदों लोगों को संकट से उबारने के लिए दिन-रविवार को लगातार पांचवे दिन सेवाक्रम में यूथ युटिल वेलफेयर एसोसिएशन युवा इंडिया, नयी दिशा एवं रोट्रेक्ट क्लब गोरखपुर युवा के संयुक्त तत्वावधान में बगहा बाबा, ट्रांसपोर्ट नगर, बसंतपुर नरकटिया, हाबर्ट बाँध, गोरखनाथ सहित अन्य क्षेत्रों के होम आइसोलेशन व जरूरतमंद परिवारों के घर जाकर खाद्य सामग्री किट आटा, चावल, दाल, तेल, आलू, प्याज, नामक, मास्क, सेनेटाइजर, दवा आदि का वितरण किया गया। 

अध्यक्ष रत्नेश कुमार तिवारी ने बताया कि टीम इस महामारी में व्हाट्सएप ग्रुप्स, फेसबुक के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग को खासा ध्यान रखते हुए संस्था के सदस्य अपने घर के अगल-बगल के होम आइसोलेट व जरुरतमंद लोगों का लिस्ट बनाकर उनतक राहत सामग्री पहुंचाया जाता है। जिसमे पुष्पा तिवारी, सुमन गुप्ता, साक्षी मिश्रा, सुरेन्द्र तिवारी, संतोष गुप्ता, गोविंद जैसवाल, पारुल यादव, स्मृति मौर्या, शुभ्रा सिंह, गोलू तिवारी, ऋषभ दुबे निहारिका टिबरेवाल आदि मुख्य भूमिका में रहे।

Comments