गोरखपुर में जनसेवा केंद्र संचालक को असलहा सटाकर दो लाख की डकैती

सोमवार सुबह गुलरिहा जनसेवा केंद्र संचालक को असलहा सटाकर दो लाख की डकैती, मास्क लगाकर बदमाशों ने की वारदात

सूचना पर पहुंचे एडीजी जोन, एसएसपी व एसपी नार्थ, क्राइम ब्रांच व स्थानीय पुलिस जांच में जुटी, जनसेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस।

गोरखपुर। जिले में सोमवार को नकाबपोश बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। सोमवार सुबह गुलरिहा इलाके के जंगल माघी में बाइक सवार बदमाशों ने जनसेवा केंद्र संचालक को असलहा सटाकर दो लाख रुपये लूट लिया। जब तक वह शोर मचाते तबतक बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए। सूचना मिलते ही एडीजी जोन अखिल कुमार, एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु, एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी मौके पर पहुंच गए।


उधर क्राइम ब्रांच व गुलरिहा पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर रही है। एडीजी ने पुलिस को डकैती की इस घटना का जल्द से जल्द पर्दाफाश कर आरोपिसों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।

जानकारी के अनुसार गुलरिहा इलाके के जंगल माघी के रहने वाले कैयुम अली पास में ही चौराहे पर जनसेवा केंद्र चलाते हैं। सोमवार की सुबह करीब 9:30 बजे कैयुम अपने केंद्र में बैठे हुए थे। इस दौरान दो बाइक से पांच बदमाश आए। दो बदमाश केंद्र के बाहर रूक गए तथा तीन बदमाश अंदर चले आए। कैयुम ने समझा की ये लोग ग्राहक हैं। इतने में ही बदमाशों ने असलहा सटाकर केंद्र में बैग में रखा दो लाख रूपये ले लिया। जबतक वह शोर मचाते तबतक बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए।


उत्तरी क्षेत्र में तीन दिन के भीतर दूसरी वारदात

सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स, क्राइम, एसपी नार्थ और एडीजी भी पहुंच गए। संचालक ने बताया कि सभी बदमाश मास्क लगाए थे और उनकी संख्या पांच थी। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कहा कि संचालक के अनुसार, बदमाशों की संख्या पांच थी। केंद्र में घुसकर बदमाशों ने असलहा सटाकर दो लाख रूपये लूट लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा।

गोरखपुर जिले के उत्तरी क्षेत्र में लुटेरे एक बार फिर सक्रिय हो गए है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले तीन दिन में लूट की यह दूसरी वारदात है। जिससे क्षेत्र में व्यापारियों में दहशत है। जानकारी के अनुसार, बीते 29 मई की शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने कैंपियरगंज इलाके के रासुखोर गांव के पास में जियो कंपनी के सेल्समैन सरहरी निवासी अजय सिंह को असलहा सटाकर 75 हजार रूपये लूट लिया था।

इसके बाद सोमवार 31 मई को गुलरिहा इलाके में दो लाख की डकैती हुई। पुलिस को शक है कि दोनों घटना को एक ही गैंग के बदमाशों ने अंजाम दिया होगा। उधर पुलिस जेल से छूटे इलाके के बदमाशों की भी जानकारी जुटा रही है जो इस तरह की वारदात में पहले जेल गए हों।

Comments