जनहितार्थ समर्पित रहेगा हमारा सर्वस्य जीवन : कुलदीप पाण्डेय
गोरखपुर। जनमानस सेवा सुपर 30 मूहिम के तहत नि:शुल्क भोजन व खाद्य सामग्री वितरण किया गया। तृतीय दिवस पर भारतीय युवा जनकल्याण समिति द्वारा रविवार को नेता जी सुभाष चन्द बोस जिला गोरखपुर सदर हास्पिटल मे भर्ती जनरल व इमरजेंसी वार्ड के 30 मरीजों व असहाय जरुरतमंद लोगो मे नि:शुल्क ब्रेड, बिस्किट व मिनरल वॉटर वितरण किया गया।
जनता कि भलाई व एक वक्त कि भोजन व खाद्य सामग्री वितरण हेतु समाज के सामर्थवान व्यक्तियों के सहयोग से निरन्तर जरुरतमंदों मे सहयोग प्रदान करने कि कोशिश मे लगे हुए है। गोरखपुर शहर व ग्रामिण क्षेत्र के विभिन्न चिन्हित स्थानों व हास्पिटलों पर पहुँचकर 30 जरुरतमंदों मे भोजन व खाद्य सामग्री वितरण कर जनमानस कि स्वेच्छा व सामर्थ भाव से सेवा कर रहे हैं।
युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय कोविड गाॅइडलाइन का पालन करते हुए शहर मे निकल कर जरुरतमंदों तक बने हुए घर से बने हुए भोजन तथा बन्द पैकेट के खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे है।
कुलदीप पाण्डेय इसी प्रकार से नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य स्वरुप 30-30 जरुरमंद लोगों मे कल से चावल -सब्जी, पूड़ी-सब्जी, रोटी-सब्जी, फ्राइड राइस, तहड़ी, फल, पानी, बिस्किट, ब्रेड, नमकिन, चाय, मास्क व सेनेटाइजर आदि का समयानुसार व सामर्थनुसार वितरण करते रहेंगे।
संगठन के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने जनता को जागरुक करते हुए कहा कि अत्यधिक लोगों को एक साथ भोजन कराना व सेवा करना कोरोना काल मे सम्भव नही है,अपने साथ-साथ अन्य लोगो कि सुरक्षा भी आवश्यक है.जिसको ध्यान मे रखकर सुपर 30 मूहिम द्वारा सिर्फ 30 लोगों को समय समय पर सेवा करने कि पहल चला रहे है।
सकारात्मक भावना समाज के लिए कुछ अलग करने कि प्रेरणा देती है.मानवता कि रक्षा हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है, भारत मे बसुदैव कुटूम्बकम कि नितियों पर चलने का प्रयास किया जाये जिससे समाज व देश सही दिशा मे अग्रसर रहे।
Comments