जेसीआई गोरखपुर स्वराज द्वारा स्थापित की गई सैनिटरी वेंडिंग मशीने, बांटे गए नि:शुल्क सैनिटरी पैड



गोरखपुर। मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर शुक्रवार को नाइन के सौजन्य से जेसीआई गोरखपुर स्वराज द्वारा विभिन्न स्थानों पर सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन भी लगाई गई। प्रयास दिवस के अवसर पर डीडीयू के एनसीसी कैंप के अलावा ओरियन मॉल, ऐश्वर्या डायग्नोस्टिक सेंटर, सुखमणि गर्ल हॉस्टल में में वेंडिंग मशीन की निशुल्क स्थापना की गई।

इसके अलावा जेसीआई गोरखपुर स्वराज द्वारा नाइन के सौजन्य से इस वर्ष लगभग 2000  सैनिटरी पैड पैड बांटे गए। जहां दुनिया भर में शुक्रवार को 28 मई को मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे यानी मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जा रहा है। वहीं सेनेटरी नेपकिन "नाइन" के सौजन्य से जेसीआई गोरखपुर स्वराज द्वारा महिलाओं को जागरूक करते हुए विभिन्न स्थानों पर सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन भी लगाई गई।

इस कार्यक्रम को मनाने के पीछे का कारण है कि महिलाओं में माहवारी के दौरान साफ सफाई को लेकर जागरूकता पैदा करना है। इस खास दिन को पहली बार 28 मई 2014 में मनाया गया था।जेसीआई नेशनल द्वारा प्रत्येक वर्ष यह दिन "प्रयास दिवस" के रूप में मनाया जाता है। जिसमे विभिन्न कार्यक्रम के द्वारा महिलाओं में स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाता है। इस साल जेसीआई गोरखपुर स्वराज द्वारा नाइन के सौजन्य से लगभग 2000 सैनिटरी पैड बांटे गए। इसके साथ विभिन्न स्थानों पर सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन भी लगाई गई।

यह जानकारी मिडिया प्रभारी निशी अग्रवाल ने दी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर विनीता पाठक और मुख्य वक्ता जेसी डॉक्टर ऋचा मोदी रही।

संस्था की अध्यक्षा जैसी वसुंधरा सिंह ने बताया कि प्रयास दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम किए गए जिसमें माहवारी पर महिलाओं की समस्याओं का समाधान पावर टॉक के जरिए किया गया।

सचिव जैसी सिल्की अग्रवाल ने आगे बताया की प्रयास दिवस के अवसर पर एनसीसी कैंप डीडीयू में वेंडिंग मशीन की निशुल्क स्थापना की गई। इसके अलावा ओरियन मॉल, ऐश्वर्या डायग्नोस्टिक सेंटर, सुखमणि गर्ल हॉस्टल में मशीन लगाई गई।

माहवारी के दिनों में स्वस्थ रहने के लिए विशेष योग सेशन का भी आयोजन किया गया, जिसमे महिलाओं को माहवारी के दौरान किए जाने वाले योग की जानकारी दी गई। महिलाओं के साथ साथ बालिकाओं में भी जागरूकता के उद्देश्य से पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम में प्रोफेसर जेसी अनुभूति दूबे, कोषाध्यक्ष जेसी अनुराधा जैन, जेसी सोनी राय, जेसी कोमल जीत का विशेष सहयोग रहा।

Comments