सांकेतिक पिक्चर।
चार फर्जी अध्यापक पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश
∆- सरदारनगर ब्लाक के अलगअलग विद्यालयों में थी तैनाती
∆- कार्यवाई से बचने के लिए चल रहे थे अवकाश पर
ओम प्रकाश गुप्ता की रिपोर्ट,
चौरीचौरा / गोरखपुर। सरदारनगर ब्लाक के अलग अलग प्राथमिक विद्यालयों पर कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने वाले चार फर्जी अध्यापकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश बेसिक शिक्षा निदेशक ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्देशित तहरीर देने के बावजूद चौरीचौरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
सरदारनगर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय डुमरी खास बसन्त टोला पर बतौर सहायक अध्यापक तैनात डुमरी खास निवासी रिंकू सिंह पुत्री रघुराज सिंह व पत्नी योगेंद्र सिंह, प्राथमिक विद्यालय चौरी नम्बर दो पर बतौर सहायक अध्यापक तैनात मीना पुत्री विजय शंकर मिश्रा और पत्नी इंद्र कुमार मिश्रा निवासी भटवा पाण्डेय थाना खामपार जिला देवरिया, प्राथमिक विद्यालय बघाड़ के खजुहा पर बतौर प्रधानाध्यापक तैनात लालचन्द्र राय पुत्र हंसू राय निवासी नोनिया छापर पोस्ट नोनापार देवरिया वर्तमान पता विशुनपुरवा कूड़ाघाट गोरखपुर और प्राथमिक विद्यालय मुंडेरा बाजार पर बतौर सहायक अध्यापक तैनात रूपम राय पुत्री कवलपति राय व पत्नी स्व० कमलेश सिंह निवासी सुल्तानपुर, बरहगावां मधुबन मऊ कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर वर्षों से नौकरी कर रहे थे। सरदारनगर ब्लाक में वर्षों से विभाग को चपत लगाने वाले ये फर्जी शिक्षक जांच शुरू होने के समय से ही छुट्टी पर चले गए थे। शिक्षा विभाग की जांच में इनका दस्तावेज फर्जी पाए जाने के बाद इनकी सेवा को समाप्त करते हुए इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया है। बेसिक शिक्षा कार्यलय के द्वारा इन फर्जी अध्यापकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी के पत्र पर एसएसपी ने सीओ चौरीचौरा और प्रभारी निरीक्षक चौरीचौरा को निर्देशित किया है। शनिवार को इस आदेश की कापी लेकर चौरीचौरा थाने पहुंचे खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश पाण्डेय ने मुकदमा दर्ज का अनुरोध किया। लेकिन मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार अवस्थी ने कहा कि उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है। अगला आदेश आने पर कार्यवाही की जाएगी।
Comments