वाराणसी में सीएम योगी: डीआरडीओ अस्पताल का किया निरीक्षण, कोरोना की समीक्षा के लिए की बैठक
यह अस्पताल 750 बेड वाला अस्थायी अस्पताल है, जो लखनऊ के बाद वाराणसी में प्रदेश का दूसरा अस्पताल है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की दोपहर करीब दो बजे वाराणसी पहुंच गए। वह यहां कोरोना संक्रमण को रोकने की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। बीएचयू पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री डीआरडीओ के अस्पताल का निरीक्षण किया। वहीं, वाराणसी प्रवास में सीएम योगी आदित्यनाथ होम आइसोलेशन के एक मरीज से टिकरी में उसके घर जाकर मुलाकात करेंगे।
मुख्यमंत्री ने बीएचयू में बनकर तैयार 750 बेड के अस्थायी अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए मंडल स्तरीय समीक्षा की बैठक में जनप्रतिनिधि भी रहेंगे। साथ ही स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अधिकारी भी शामिल होंगे। बीएचयू में डीआरडीओ की मदद से बनने वाला अस्पताल लखनऊ के बाद प्रदेश का दूसरा कोविड अस्पताल है, जहां कोरोना मरीजों का इलाज होगा। अस्पताल का काम लगभग पूरा हो गया है और सोमवार या मंगलवार से यहां मरीजों की भर्ती भी शुरू कर दी जाएगी।
Comments