राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कोरोना से आमजन में बढ़ी नकारात्मकता के बीच सकरात्मकता लाने के लिए निरन्तर प्रयास कर रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गोरक्ष प्रान्त के आवाह्न पर कार्यकर्ताओं ने आज अपने अपने परिवार में कुटुम्ब शाखा लगाई, पाँच बार हनुमान चालीसा का पाठ किया और संघ प्रार्थना की।।कोरोना महामारी के बीच पिछले कई दिन से मैदानों व सामूहिक रूप से लगने वाली शाखाए बन्द चल रही।स्वयंसेवको को गतिशील बनाये रखने के लिए कुटुम्ब शाखा लगाई जा रही।।आज गोरक्ष प्रान्त के स्वयंसेवकों द्वारा अपने-अपने घरों पर परिवार के सदस्यों के साथ शाखा लगाई गई, खेल खेला गया।साथ ही इस महामारी से मानव समाज की रक्षा के लिए संकटमोचन हनुमान जी से प्रार्थना करते हुए पांच बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया उसके बाद संघ प्रार्थना की गई।।प्रांतीय संघ कार्यालय "माधव धाम" व 50 बेड के बने आइसोलेशन सेंटर पर भी शाखा लगाई गई।
क्या है कुटुम्ब शाखा:
कोरोना महामारी को लेकर पूरे भारत में लॉकडाउन में किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है, कोई आवश्यक काम है तभी लोग बाहर निकल रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रान्त ने पूरे प्रान्त में अपनी शाखा लगाने की योजना बनाई। आरएसएस की कुटुंब शाखा में भाग लेने वाले एक परिवार से ताल्लुक रखते हैं और एक घर में रहते हैं। कोरोना बंदी में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना है, तो आरएसएस के कार्यकर्ता अपने घर के बाहर,छत पर,लान में कमरे मे ही शाखा लगाते है। इस शाखा में उनके परिवार के तमाम लोग शामिल होते हैं.।।बड़े बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक इस शाखा में उपलब्ध रहते है। प्रक्रिया बिल्कुल संघ की शाखा जैसी ही है हालांकि संघ की तरफ से इसमें कुछ आजादी दी गई है।
Comments