गोरखपुर में सात ग्राम पंचायतों के परिणाम घोषित

गोरखपुर। उरुवा विकास खंड के सात ग्राम पंचायतों के परिणाम आ गए है। बेसहनी से धर्मेंद्र, अरव जगदीश से शिवकुमार सिंह, टेंगरी से राधिका, बरपार माफी से आरजू, रग्घूपुर से संजय कुमार, अहिरौली बुजुर्ग से रामाज्ञा सिंह, 7 महुई बुजुर्ग से अशोक कुमार सिंह जीते गए हैं। जीते हुए प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया। मतगणना शांति पूर्वक चल रही है। मतगणना में किसी प्रकार से सोशल दूरी का पालन नहीं हो रहा है। हर काउंटर पर भारी भीड़ है।

गोरखपुर के खजनी ब्लॉक के ग्राम सभा बिगही से साधना 290 वोट पाकर विजयी घोषित

गोरखपुर के खजनी ब्लॉक के ग्राम सभा बिगही से साधना 290 वोट पाकर विजयी घोषित हुई हैं। कैंपियरगंज ब्लाक में रमवापुर से ग्राम प्रधान पद के लिए भरथरी 42 वोट से जीते। रामचौरा से दिलीप यादव 360 वोटों से जीते। बनकटा से राजमन 78 वोट से जीते। बजहां से विनय जायसवाल 61 वोट से जीते हैं।

Comments