कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर एक झूठी पोस्ट डाल दी। पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानिए आखिर पूरा मामला क्या है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरोध की झूठी पोस्ट डालने वाले कांग्रेसी नेता के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मेरठ दौरा ठीक रहा है, इसके बावजूद कांग्रेस नेता ओमवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल दी। पोस्ट में लिखा था कि मुख्यमंत्री खरखौदा थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में जा रहे थे। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने उन्हें प्रवेश नहीं करने दिया और उनका विरोध किया।
वहीं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि यह पोस्ट झूठी है। इसके चलते कांग्रेस नेता ओमवीर सिंह के खिलाफ खरखौदा थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ किठौर ब्रिजेश सिंह का कहना है कि मामले की जांच साइबर सेल से कराई जा रही है। उधर, एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उधर, मेरठ में सीएम योगी ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा था कि कोरोना महामारी से यूपी मजबूती के साथ लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि 'थ्री टी' यानी टेस्ट ट्रैक और ट्रीट पर ध्यान देना होगा। शासन-प्रशासन के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कोरोना वारियर्स ने मेहनत से काम किया है। पिछले 15 दिनों में एक लाख 45 हजार सक्रिय केस कम हुए हैं।
कहा कि यूपी में साढ़े चार करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। यूपी अब तक देश में सर्वाधिक कोरोना टेस्ट करने वाला राज्य बन गया है। कहा कि सरप्लस ऑक्सीजन की सप्लाई, मेरठ मंडल में 35 ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी चल रही है। अकेले मेरठ में दस ऑक्सीजन प्लांट बनाने की तैयारी चल रही है।
सीएम योगी ने कहा था कि ब्लैक फंगस के मामले भी सामने आ रहे हैं, ऐसे में गांव में भी निगरानी समीति काम कर रही है। एक ग्रुप ब्लैक फंगस को लेकर बनाया गया है। एडवाइजरी जारी की गई है। हर जनपद में मुफ्त उपचार की व्यवस्था की है। कोरोना की तीसरी लहर को रोकने की भी कार्ययोजना तैयार हो चुकी है।
Comments