पोल में करेंट उतरने से भैस की मौत, किशोरी जख्मी

 


गोरखपुर। गीडा थाना के नौसढ़ चौकी अंतर्गत नौसढ़ चौकी से कौड़ीराम रोड पर पासवान ढाले के पास माली ढाला के गली में कुछ दूर आगे जाने पर नगीना साहनी का घर है। रोज की तरह उनकी पुत्री भैस को घास चराने के लिये ले गई थी आज जब लगभग 4 बजे के करीब भैस चराकर घर लौट रही थी कि अचानक एक भैस को बिजली के पोल से करंट लग गया और वही पर भैंस की मौत हो गई है। हालाकि जो लड़की भैस को चराने गई थी उसके हाथ मे भी करंट लग गया जिससे वह घायल हो गयी,उसका एक हाथ निष्क्रिय हो गया। पास के एक बिजली मिस्त्री के द्वारा पोल के करंट को सही किया।

Comments