महामारी में जरूरतमंदों को राहत देने के लिए शासन ने उठाया कदम, भाजपा की क्षेत्रीय इकाई ने कोरोना की चुनौती से निपटने में योगी सरकार के फैसलों को सराहा
गोरखपुर। जिले में कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए हालात से राहत देने के लिए शासन ने सभी कार्य धारकों को 3 माह की राशन मुफ्त में देने का फैसला लिया है। राज्य सरकार की सभी राशन कार्ड धारकों को जून-जुलाई और अगस्त महीने तक राशन नि:शुल्क उपलब्ध कराएगी। खाद्य और रसद विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है।
जिलापूर्ति अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि शासन ने गरीब और जरूरतमंदों को तत्काल राहत पहुंचाने के उद्देश्य सभी राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न मुफ्त देने का निर्णय लिया है। इस दौरान अभियान चलाकर उन पात्रों का भी राशन कार्ड बनाया जाएगा जो अभी तक इस योजना से वंचित है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड धारकों को मई और जून माह का मुफ्त राशन केंद्र सरकार की ओर से उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके विपरीत राज्य सरकार की ओर से सभी राशन कार्ड धारकों को जून, जुलाई और अगस्त माह का राशन मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा। वर्तमान में जिले में 8.10 लाख कार्ड धारक हैं।
मुफ्त राशन से जरूरतमंद की आशा, आकांक्षा पुरी: डॉ धर्मेंद्र सिंह
गोरखपुर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना की चुनौती से निपटने में सीएम योगी आदित्यनाथ ने तत्परता दिखाई है और जरूरतमंद को 3 महीने का मुफ्त राशन देने का ऐलान सकारात्मक है। इससे हर जरूरतमंद की आशा, आकांक्षा पूरी होगी। रिक्शा चालक, रेहड़ी, पटरी व ठेला लगाकर जीवन यापन करने वालों को भी एक ₹1000 की आर्थिक सहायता दी जा रही है।
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बुधवार को पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल संवाद किया। इसमें करोना की चुनौती से निपटने पीड़ितों की मदद वैक्सीन की जानकारी ली गई। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि करोना के रोकथाम को लेकर योगी सरकार के मॉडल को देश दुनिया ने सराहा है। डब्ल्यूएचओ ने तारीफ भी की है। 24 मई तक करोना कर्फ्यू बढ़ाने से भी राहत मिली है। ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं जल्दी आ सीजन आपूर्ति में आत्मनिर्भरता आ जाएगी। बैठक में क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने जिलेवार उत्पन्न संकट और स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक दिया। इससे प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिन्हा, विश्वजीत सुधांशु सिंह आशु, महामंत्री प्रदीप शुक्ला, सुनील गुप्ता, मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पांडेय नवीन, क्षेत्रीय कार्यालय मंत्री पंकज जायसवाल, आईटी सेल के संयोजक अनादि देव पाठक, सोशल मीडिया के संयोजक सौरव अग्निहोत्री आदि शामिल रहे।
Comments