सेवा कार्य व्यक्ति को समाज मे एक जिम्मेदार नागरिक कि श्रेणी मे स्थापित करता है: कुलदीप पाण्डेय
गोरखपुर। भारतीय युवा जनकल्याण समिति द्वारा चलायी जा रही मूहिम जनमानस सेवा सुपर 30 अभियान के तहत बुधवार को शहर के कचहरी बस स्टेण्ड, मोहद्दीपुर वाइपास, रेल म्यूजियम समिप सड़को के किनारे रहने वाले जरुरतमंद व असहाय लोगों मे भोजन पैकेट वितरण किया गया।
शहर व ग्रामिण क्षेत्र के विभिन्न चिन्हित स्थानों, मलीन बस्तियों, सड़को तथा हास्पिटलों पर पहुँचकर 30 जरुरतमंदों मे भोजन व खाद्य सामग्री वितरण कर जनमानस कि सेवा करने का संकल्प है।
कुलदीप पाण्डेय ने समाज के जरुरतमंदों कि सेवा करने मे अपना भरपूर सहयोग प्रदान करने हेतु प्रयासरत है।
सेवा कार्य व्यक्ति को समाज मे एक जिम्मेदार नागरिक कि श्रेणी मे स्थापित करता है, निस्वार्थ कि परिभाषा का स्वरुप ही समाजसेवा होता,जिसको अगला व्यक्ति दूसरों के द्वारा किये गये कार्यों से प्ररित होकर कुछ अलग समाज के लिए करने हेतु उत्सुक होता है।
Comments