महामारी में जनमानस के स्वास्थ्य, सेवा और सुरक्षा के प्रति केंद्र और प्रदेश की सरकार बेहद गंभीर : रवि किशन



सांसद रवि किशन की टीम ने केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेहतरीन सात वर्ष पूर्ण होने व द्वितीय कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर "सेवा ही संगठन"कार्यक्रम के तहत जनमानस के बीच बाटे गए कोविड मेडिसिन किट, मास्क, सेनाटाइजर व राहत सामग्री

समरेन्द विक्रम सिंह की अगुआई में महादेव झारखंडी के खाले टोला:  झारखंडी टुकड़ा नं.2 में बांटे गए कोरोना किट

गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के उपलब्धियों और चुनौतियों भरे सफलता पूर्वक प्रथम कार्यकाल के 5 वर्ष और दूसरे कार्यकाल के 2 वर्ष उपलब्धियों भरे सात वर्ष पूर्ण किया। इस अवसर पर सेवा ही संगठन अभियान के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का सांसद रवि किशन शुक्ल के टीम के द्वारा सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह की अगुआई में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सहयोगियों सहित सेवा कार्य किया गया।

इस दौरान महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर 2 मुहल्ले व खोराबार के में खाले टोला में लोगो के बीच मेडिसिन किट, मास्क शेनेटाइजर विररित किया गया।

साथ ही लोगो क़ो कोविड -19 की महामारी से बचाव हेतु सावधानी अपनाने, मास्क का उपयोग करने, टीकाकरण कराने, अनावश्यक भीड़ भाड़ में न जाने हेतु निवेदन किया गया।

सांसद रवि किशन ने अपने टीम द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य के सन्दर्भ में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहां की आज पूरा संगठन पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जन-जन के बीच पहुंचकर इस वैश्विक महामारी में लोगो क़ो अपना सेवा और सहयोग दे रहे हैं, उसी क्रम में हमारे सहयोगियों के द्वारा सेवा कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता इस महामारी में भी लोगो के बीच पहुंचकर अद्वितीय सहयोग कर रहे है।

सांसद रविकिशन ने कहां की आज वास्तविक में जनता के बीच सेवा करने की जरूरत है कोविड-19 महामारी में जनता ने जिस प्रकार से त्रासदी से दो-चार हो रहे हैं।

 इस समय में जीवन अनमोल है और लोगों को सुरक्षा के उपाय बताने जरूरी है,लोगो क़ो एक दूसरे की मदद भी आवश्यक है।

सांसद रवि किशन ने कहां की आगे भी नेतृत्व के निर्देश पर सेवा और संगठन के कार्य जारी रहेंगे।

Comments