गोरखपुर : किसी का नहीं हो रहा दूसरा स्लॉट बुक। किसी को बिना वैक्सीनेशन के ही आ जा रहा है मैसेज।
गोरखपुर। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल आम आदमी के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। इसकी वजह से वैक्सीनेशन में लगातार दिक्कते आ रही हैं। किसी को बिना वैक्सीनेशन के ही मैसेज आ रहा है, तो कोई दूसरा स्लाट बुक करने के लिए लगातार परेशान है। कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं, जिनको पहला डोज लगने के बाद उनका पोर्टल पर अपलोड किया ही नहीं गया है। इसकी वजह से ऐसे लोग दूसरा डोज भी नहीं लगवा पा रहे हैं। जबकि ऐसे मामलों की शिकायत लोग डीएम से लेकर सीएमओ और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी से लोग कर चुके हैं। इसके बाद भी अब तक कोई हल नहीं निकल सका है। ऐसे में अब आम आदमी वैक्सीनेशन के लिए परेशान हैं।
केस-एक
वैक्सीन लगवा लिए नहीं चढ़ा पोर्टल पर कोई डोज
रामजानकी नगर के रहने वाले प्रकाश चंद्र सात अप्रैल को अपनी पत्नी के साथ कोविशील्ड पहला डोज लगवा चुके हैं। लेकिन अब तक उनके पास न तो कोई मैसेज आया है और न ही पोर्टल पर पहले डोज अपलोड किया गया है। इसकी वजह से दूसरे डोज की बुकिंग नहीं हो पा रही है।
केस-दो
दूसरे डोज लगवाने के लिए हैं परेशान
आर्यनगर के रहने वाले सोमंद्र चतुर्वेदी अपने बेटे शिवांक और बेटी शिवांशी को एक मई को महिला अस्पताल में कोवैक्सीन का पहला डोज लगवा चुका है। लेकिन अब तब न तो उन्हें कोई मैसेज मिला है न ही पोर्टल पर वैक्सीनेशन की जानकारी अपलोड की गई है। जबकि दूसरे डोज उन्हें एक अप्रैल को लगवाना है। लेकिन दूसरे डोज की बुकिंग नहीं हो पा रही है। ऐसे में अब वह परेशान है।
केस-तीन
वैक्सीन लगा नहीं जारी हो गया प्रमाण पत्र
उनवल के रहने वाले अनिरुद्ध का 20 मई को कोरोना वैक्सीन के लिए स्लाट बुक था। खजनी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचने पर बताया गया कि उन्हें टीका लग चुका है। इसकी जानकारी पोर्टल पर अपलोड हो गई है। इस बीच उन्हें दो घंटे बाद बिना टीका लगे ही मैसेज आ गया। साथ ही उनका प्रमाण पत्र भी कोविन पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया।
केस- चार
टीका लगवा लिया नहीं मिला मैसेज
महेवा मंडी के रहने वाले देवधर दूबे अपनी तीन बहनों के साथ एक मई को महिला अस्पताल में कोवैक्सीन की पहला डोज लगवाया था। इसके बाद उन्हें टीकाकरण का कोई मैसेज नहीं गया। इसकी वजह से अब वह दूसरे स्लॉट की बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं। जबकि कोवैक्सीन का दूसरा डोज महज 31 दिनों के अंदर लगवाने का नियम है। अब वह परेशान है।
सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय ने बताया कि कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन संबंधी कई शिकायतें मिली है। इसकी जानकारी शासन को दी गई है। जिले स्तर से कोविन पोर्टल पर किसी भी तरह का सुधार करने का अधिकार नहीं है। जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन शासन की ओर से मिला है। इसके बाद वैक्सीनेशन में कोई दिक्कत नहीं होने पाएगी।
Comments