गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफलता पूर्वक सात वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्धारित आगामी सेवा कार्यक्रमों की योजना-रचना पर गोरखपुर ग्रामीण विधनासभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह ने अपने आवास पर भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों व नव निर्वाचित प्रधानों के साथ बैठक कर विचार - विमर्श किया। इस दौरान विधायक विपिन सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार ने अपने 70 वर्ष के कार्यकाल में जो अभूतपूर्व विकास के कार्य किये हैं वह विगत 70 वर्षों में किसी सरकार ने नहीं किया इसी का परिणाम है कि भीषण कोरोना महामारी से लड़ाई में यह देश मजबूती से लड़ पा रहा है। विगत सात वर्षों में चिकित्सा और स्वास्थ्य सुविधाओं सहित आम नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं में अभूतपूर्व सुधार के कार्य हुए हैं। केन्द्र सरकार के 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पार्टी द्वारा निर्धारित सेवा कार्यों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से लक्ष्मीनारायण दुबे, बृजेश मणि त्रिपाठी, निरंकार त्रिपाठी, छोटेलाल पासवान, चन्द्रपाल सिंह 'राही', अमितेश्वर पाण्डेय, दिनेश जायसवाल, दिनेश सिंह, डॉ० रामलालित पासवान, प्रहलाद सिंह, कृष्ण चन्द्र वर्मा, सुरेन्द्र चौबे, अमित पाण्डेय, रवि सिंह, तारक जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
Comments