दो दिवसीय दौरा: कल वाराणसी आएंगे सीएम योगी, तीसरी लहर की व्यवस्थाओं की परखेंगे व्यवस्था

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना के दूसरी लहर के बीच तीसरी बार वाराणसी का दौरा करने आ रहे हैं। जबकि इस महीने 15 दिन में उनका दूसरा दौरा है। इससे पहले वह 9 मई को भी सीएम वाराणसी आये थे।सीएम योगी के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन कमियों को दूर करने में जुट गया है। 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना नियंत्रण के मामले में वाराणसी मॉडल की तारीफ करने के बाद अब जमीनी हकीकत का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी आ रहे हैं। सीएम यहां तीसरी लहर के मद्देनजर बीएचयू में बन रहे पीआईसीयू व एनआईसीयू वार्ड का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर की जा रही तैयारियों के बाबत समीक्षा करेंगे।

सीएम योगी सोमवार को दोपहर बाद वाराणसी आएंगे। यहां वह बीएचयू में बच्चों के लिए बन रहे अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद महिला अस्पताल के एमसीएच विंग और कोविड कमांड सेंटर का भी निरीक्षण करेंगे।

इसके बाद सीएम योगी बैठक कर कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन की तरफ से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे। उधर, सीएम योगी के आगमन को लेकर रविवार की रात से ही जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। माना जा रहा है कि सीएम योगी जिले में किसी एक कंटेनमेंट जोन में भी जा सकते हैं।

तैयारियों को पुख्ता करने में जुटे अधिकारी

सीएम योगी के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन कमियों को दूर करने में जुट गया है। माना जा रहा है कि सीएम योगी सोमवार को दोपहर बाद बनारस आने के बाद रात्रि विश्राम भी कर सकते हैं। इसे लेकर जिले के अधिकारी एक्टिव मोड पर आ गए हैं।

वहीं रविवार की रात 9 बजे तक सीएम के आगमन को लेकर प्रोटोकॉल नहीं आया था। बावजूद इसके मंडलीय अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय, बीएचयू में डीआरडीओ के द्वारा बनाए गए पंडित राजन मिश्र अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए अधिकारियों की गाड़ियां दौड़ने लगी है। 

कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करने जा सकते हैं सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जमीनी हकीकत का जानने के लिए किसी कंटेनमेंट जोन में भी जा सकते हैं। इस बात को लेकर स्वास्थ विभाग के अधिकारी सतर्क हो गए हैं और सीएम योगी के समक्ष किसी भी प्रकार की खामी ना आए इसे दुरुस्त करने में विभाग जुट गया है।

15 दिन में सीएम का दूसरी बार दौरा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना के दूसरी लहर के बीच तीसरी बार वाराणसी का दौरा करने आ रहे हैं। जबकि इस महीने 15 दिन में उनका दूसरा दौरा है। इससे पहले वह 9 मई को भी सीएम वाराणसी आये थे। पिछले महीने 9 अप्रैल को भी वाराणसी आए। इस दौरान उन्होंने बीएचयू और कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया था। इसके बाद सीएम योगी इसी माह 9 मई को बीएचयू अस्पताल में डीआरडीओ के द्वारा बनाए गए पंडित राजन मिश्र कोविड हॉस्पिटल और कोरोना के रोकथाम की समीक्षा करने वाराणसी आए थे।

Comments