गोरखपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा महानगर उत्तरी और दक्षिणी भाग के स्वयंसेवको
ने शनिवार को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज व नन्दानगर स्थित टीबी अस्पताल में जरूरतमंद व
तीमारदारो में पौष्टिक आहार पंहुचा गया। दोनों जगहों को मिलाकर लगभग छः सौ लोगों तक भोजन उपलब्ध करवाया गया। कोरोना महामारी के बीच संक्रमित मरीजों के साथ उनकी तमीरदारों को भी मदद पहुँचाने का प्रयास कर रही। संघ के सेवा भारती गोरक्ष प्रान्त द्वारा कई जिलों में वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जरूरतमंद लोगों तक पौष्टिक आहार से बनी भोजन की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा जो लोग घर ही आइसोलेट हैं उनकी मदद के लिए संघ द्वारा टेलीफोन पर चिकित्सक मुहैया करवाए जा रहे।
नर सेवा नारायण सेवा के भाव से भाऊराव देवरस छात्रावास में प्रान्त प्रचारक सुभाष जी व प्रांत सह संघचालक डॉ0 महेंद्र अग्रवाल के निर्देशन में कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन पैकेट तैयार किया गया। जिसके बाद सहप्रान्त कार्यालय प्रमुख राजाराम, संगठन मंत्री विंध्याचल, राजबिहारी, भाग प्रचारक अजित व राममोहन, ई0 अनन्त पाल, मनु, आदर्श, प्रतीक, मुकेश, शशिभूषण, श्यामसुंदर आदि स्वयंसेवको द्वारा टोली बनाकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज और टीबी अस्पताल में जरूरतमंद व तीमारदारों के बीच भोजन वितरित किया गया।
Comments