यूपी में एक माह में 87 फ़ीसदी घटा संक्रमण, रविवार को मिले 4844 मरीज, 234 की मौत

 कोरोना कर्फ्यू, टेस्ट, ट्रीट और ट्रेस की आक्रामक नीति, गांवों में सफाई और सैनेटाईजेशन, निगरानी समितियों के जरिए कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जागरूकता अभियान, संदिग्ध लोगों में नि:शुल्क मेडिकल किट के वितरण आदि कारगर साबित हो रहा है।

लखनऊ। प्रदेश में संक्रमण की दर में लगातार गिरावट हो रही है। माह भर के अंदर संक्रमण की दर में करीब 87 फ़ीसदी गिरावट हुई है। पुराने मरीजों के डिस्चार्ज होने की संख्या में बढ़ोतरी और नए मरीजों की कमी की वजह से एक्टिव केस में भी लगातार कमी आ रही है। रविवार को 84880 एक्टिव केस रहे। जबकि 4844 नए मामले आए।

प्रदेश में मरीजों की स्थिति देखा जाए तो  24 अप्रैल को 38055 मरीज मिले थे। इस हिसाब से कुल मरीजों की संख्या में करीब 87 फीसदी कमी आई हैं। इसी तरह रविवार को 14086 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं और 234 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में टेस्टिंग की संख्या बढ़कर 317620 हो गई। 

लगातार निगरानी का मिला फायदा

मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ के निर्देश पर कोराना नियंत्रण को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है।  करोना कर्फ्यू, टेस्ट, ट्रीट और ट्रेस की आक्रामक नीति, गांवों में सफाई और सैनेटाईजेशन, निगरानी समितियों के जरिए कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जागरूकता अभियान, संदिग्ध लोगों में नि:शुल्क मेडिकल किट के वितरण आदि कारगर साबित हो रहा है। मुख्यमंत्री अब तक प्रदेश के 18 मंडलों में से मीरजापुर, देवीपाटन और आजमगढ़ को छोड़ 15 का दौरा कर चुके हैं। 


कहां कितने मिले मरीज

प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 1669891 हो गई है, जिसमें 4844 मरीज रविवार को मिले हैं। रविवार को मिले मरीजों में लखनऊ में 301 वाराणसी में 245 कानपुर नगर में 115 प्रयागराज में 69 मेरठ में 297 गौतम बुध नगर में 146 गोरखपुर में 201 गाजियाबाद में 159 बरेली में 96 मुरादाबाद में 104 झांसी में 180 सहारनपुर में 264 मुजफ्फरनगर में 138 आगरा में 44 लखीमपुर खीरी में 60 जौनपुर में 97 मथुरा में 57 बाराबंकी में 79 बुलंदशहर में 163 आजमगढ़ में 71 अयोध्या में 77 सोनभद्र में 66 रायबरेली में 55 अमरोहा में 73 कुशीनगर में 69 बदायूं में 68 शामली में 116 सीतापुर में 50 हापुड़ में 66 बस्ती में 57 पीलीभीत में मरीज मिले है। 8 जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 50 से कम है।


कहां कितनी हुई मौत

रविवार को प्रदेश में 234 लोगों की मौत हुई है। इसमें लखनऊ में 18 वाराणसी में 15 कानपुर नगर में चार प्रयागराज में चार मेरठ में 9 गौतम बुध नगर में तीन गोरखपुर में 10 बरेली में दो मुरादाबाद में चार झांसी में 21 सहारनपुर में 10 मुजफ्फरनगर में तीन आगरा में 11 लखीमपुर खीरी में 10 मथुरा में 4:00 शाहजहांपुर में तीन अयोध्या में 14 रायबरेली में चार उन्नाव में 4 रामपुर में 7 बस्ती में 10 सिद्धार्थनगर में पांच भदोही में 6 अंबेडकरनगर में 5 लोगों की मौत हुई है। इसी तरह 19 जिलों में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। कुछ जिलों में 1 से 2 लोगों की मौत हुई है।


फैक्ट फाइल

22 मई को कुल जांच 317684

आरटी पीसीआर जांच सरकारी लैब 123434

आरटी पीसीआर जांच निजी लैब 9334

ट्रू नेट मशीन द्वारा की गई जांच 2343

एंटीजन टेस्ट 182573

Comments