यूपी में हिट हुआ 'थ्री टी' फॉर्मूला: 24 घंटे में 3.12 लाख टेस्ट के बावजूद सिर्फ 1497 कोरोना संक्रमित मिले
उत्तर प्रदेश में कोरोना रिकवरी दर 96.6 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में सिर्फ 1497 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
लखनऊ। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए यूपी सरकार का थ्री टी फॉर्मूला सफल साबित हुआ है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 3.12 लाख टेस्ट के बावजूद सिर्फ 1497 कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब कोरोना से रिकवरी दर 96.6 प्रतिशत हो गई है।
प्रदेश में 30 अप्रैल के 03 लाख 10 हजार 783 मरीजों की पीक की स्थिति के सापेक्ष एक माह में 88.1 फीसदी की गिरावट हो गई है। वर्तमान में प्रदेश में 37,044 कोरोना केस एक्टिव हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर मात्र 0.5 फीसदी रही।
बता दें कि कोरोना की रोकथाम के लिए अन्य राज्यों ने पूर्ण लॉकडाउन लगाया था पर उत्तर प्रदेश में आंशिक कोरोना कर्फ्यू ही लगाया। इस दौरान आर्थिक गतिविधियां चलती रहीं। प्रदेश में गेहूं की खरीद हुई। चीनी मिलें चलती रहीं और व्यापारिक कार्य भी होते रहे।
सोमवार को टीम-9 के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन संक्रमण से बचाव का सुरक्षा कवर है। केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश सरकार सभी नागरिकों का यथाशीघ्र टीका-कवर देने के लिए संकल्पित है। अब तक प्रदेश में 01 करोड़ 80 लाख 11 हजार 760 डोज लगाए जा चुके हैं। जबकि 18 से 44 आयु वर्ग के 19 लाख 83 हजार 968 लोगों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है। हमारा लक्ष्य जून माह में एक करोड़ लोगों को टीका-कवर से आच्छादित करने का है।
उन्होंने कहा कि सभी 75 जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण की प्रक्रिया एक जून से प्रारंभ हो रही है। इसके साथ ही, 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों का टीकाकरण प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। सभी जिलों में इसके लिए 'अभिभावक स्पेशल बूथ' भी बनाए गए हैं। इन बूथ पर टीकाकरण हेतु अभिभावकों से उनके पाल्य की आयु का सत्यापन कराया जाएगा।
Comments