20 दिनों से चल रहे "करोना सहायता अभियान" कम्युनिटी किचन का समापन, कोरोना नाश के लिए हवन-पूूजन

गोरखपुर। महानगर में राष्ट्र वंदन समिति के तत्वावधान में विगत 20 दिनों से समाज सेवकों द्वारा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आम नागरिक की मदद के लिए चलाए जा रहे हैं। करोना सहायता अभियान कम्युनिटी किचन का समापन रविवार को वैष्णवी लान में भव्य यज्ञ हवन-पूूजन के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विश्व के कल्याण एवं कोरोना के नाश के लिए हवन किया गया और सभी के आरोग्य की मंगल कामना की गई। 

राष्ट्र वंदन समिति के प्रदेश अध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक विजय खेमका जी ने बताया कि पिछले 20 दिनों में जो समाज के कार्य में हम लोगों ने लोगों की मदद की उसका वैसे कार्य का समापन इससे बढ़िया नहीं हो सकता था यज्ञ और हवन के माध्यम से आज हम सभी ने पूरे विश्व के कल्याण की कामना की उन्होंने आगे बताया कि विगत 20 दिनों में हम कार्यकर्ताओं द्वारा लगभग 21000 लोगों को भोजन वितरित किया गया साथ ही 20 व्यक्तियों को 7 दिन के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया गया। 160 व्यक्तियों को इम्यूनिटी बूस्टर जरूरतमंदों को गर्म पानी 300 लोगों को होम आइसोलेशन की ढाई सौ लोगों को संविधान साबुन और 500 लोगों को मास्क एवं अन्य सहायता उपलब्ध कराई गई है। सेवा के कार्य के दौरान स्वयं सेवकों द्वारा होम आइसोलेशन में कई घरों में ऐसी स्थिति में जाने का अवसर मिला जहां पर पूरा का पूरा करोना पॉजीटिव परिवार था और उनके यहां भोजन बनाने वाला भी कोई नहीं था।

एक परिवार में तो ऐसी स्थिति थी कि उसके परिवार के सब लोग हॉस्पिटल में एडमिट थे। उस घर में केवल एक बुजुर्ग व्यक्ति पिछले 3 दिन से भूखे थे ऐसे घर को खोज कर के स्वयंसेवकों ने वहां पर भोजन पहुंचाया है।

समिति के प्रदेश महामंत्री दुर्गेश त्रिपाठी और राजू लुहारुका ने कहा जहाँ कोरोनो ने विश्व में महामारी फैलाई है वहां दूसरी तरफ हम सब को एकजुट होना भी सिखा दिया है आज पूरा जनमानस इकट्ठा है और सभी जनमानस का सहयोग मिला है हम लोग ने इस कार्यक्रम के दौरान बहुत से अभिनव प्रयोग किए।अस्पताल में गर्म पानी पहुंचाना माताओं बहनों सैनेटरी नैपकिन देना मरीजों को बच्चों के द्वारा शुभकामना संदेश लिख कर भोजन पैकेट वितरित करना एक बहुत ही अभिनव प्रयोग साबित हुआ जिसकी मरीजों और परिजनों ने बहुत तारीफ की। इस दौरान बहुत से खट्टे मीठे अनुभव आए लेकिन करोना महामारी ने हम सब को एक चीज़ सिखाया कि अगर आप डर गए तो कोई भी कार्य नहीं कर सकते हैं किसी भी चीज का मुकाबला नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि यह सारा कार्यक्रम स्वयंसेवको के दिन-रात कार्य करने की क्षमता से यह कार्यक्रम निर्विघ्न सम्पन्न हुआ पानी में भीगते हुए भोजन पहुंचाने के कार्य में लगे हुए थे इसीलिए मैं सभी स्वयंसेवकों हार्दिक आभार व्यक्त करते है।

साथ ही दानदाताओं, मीडिया और जनमानस का अपार सहयोग के लिये धन्यवाद देते है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुराग खेमका, अमित दत्त पांडे, हिमांशु गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल आजाद पांडेय अमर आकाश गौड़, आलोक मोदी, मुकेश दुआ, राजेन्द्र किला, प्रवीन चतुर्वेदी नवीन श्रीवास्तव अरविंद पांडे हर्षदीप सिंह अमर पांडे शुभम दुबे हिमांशु प्रभात राय विवेक अस्थाना रामानन्द गुप्तन संजय श्रीवास्तव गोविंद पासवान दिव्य अस्थाना सोनू कुमार प्रजापति प्रमोद कुमार गुप्ता दुर्गेश कुमार गुप्ता दिनेश कुमार रवि कुमार कुशवाहा आदि लोग उपस्थित थे।

Comments