गोरखपुर में कोरोना का असर हुआ कम: सीएम योगी के 'ट्रिपल टी' की रणनीति से कम हो गए कोरोना संक्रमण
25 अप्रैल को जिले में सर्वाधिक 1440 केस, शनिवार को केवल 180 मिले, 30 अप्रैल को कुल एक्टिव केस थे 10308, शनिवार को संख्या 4525 हुई
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ट्रिपल टी (ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट) की रणनीति से जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में बेहद कमी आई है। अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या ने लोगों के दिलों में डर पैदा कर दिया था। लेकिन महज 20 दिनों के अंदर एक्टिव केस के आंकड़े आधे से भी कम हो गए, जबकि प्रतिदिन मिलने वाले केस में 90 फीसदी की गिरावट आई है। साथ ही जिले में मौत के आंकड़े भी कम हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, अप्रैल माह में गोरखपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार सबसे अधिक थी। 25 अप्रैल को जिले में एक दिन में सर्वाधिक 1440 नए मामले आए थे। 30 अप्रैल को कुल एक्टिव केस की संख्या 10308 हो गई थी। इसे काबू करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंशिक कोरोना कर्फ्यू और ट्रिपल टी (ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट) का इस्तेमाल किया।
इसका असर रहा कि रोज मिलने वाले केस में काफी कमी हो गई। पिछले तीन दिनों की बात करें तो 20 मई को 195, 21 मई को 294 व 22 मई को 180 केस मिले हैं। कुल एक्टिव केस भी घटकर 4525 हो गए हैं।
25 अप्रैल से गोरखपुर में कोविड संक्रमण की स्थिति
तिथि नए केस कुल एक्टिव केस
25 अप्रैल 1440 9497
26 अप्रैल 887 9650
27 अप्रैल 772 9411
28 अप्रैल 1263 9783
29 अप्रैल 1015 10258
30 अप्रैल 1076 10308
1 मई 620 9602
2 मई 848 9072
3 मई 1258 9110
4 मई 1189 9252
5 मई 816 9101
6 मई 911 9292
7 मई 1021 8843
8 मई 540 8364
9 मई 985 8022
10 मई 889 8040
11 मई 900 7966
12 मई 415 7416
13 मई 780 7674
14 मई 581 7453
15 मई 685 7148
16 मई 542 6866
17 मई 478 6411
18 मई 281 5989
19 मई 358 5739
20 मई 195 5288
21 मई 294 4590
22 मई 180 4525
Comments