गोरखपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रेरित संस्था नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन की महानगर इकाई द्वारा संक्रमण के इस दौर में लोगो को संक्रमण से बचाने हेतु ऑनलाइन सलाह देने की योजना बनाई है। इसके लिए शहर के प्रसिद्ध 8 वरिष्ठ डॉक्टरों के नाम व नम्बर नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन गोरक्ष प्रांत द्वारा जारी किया गया है। कोविड 19 महामारी को ध्यान रखते हुए लोग स्वास्थ्य समस्याओं हेतु अस्पताल जाने से बचे इसलिए NMO की गोरखपुर महानगर इकाई शाखा ने यह कदम उठाया है और डॉक्टरों व उनके नम्बरो की सूची जारी की है। चिकित्सक को अपनी बीमारी की सम्पूर्ण व सही जानकारी दे कर निम्न समय पर सलाह ले सकते है।।उक्त जानकारी एन एम ओ के डॉ0 राजेश बरनवाल ने दी।
फोन परामर्श हेतु NMO गोरखपुर महानगर ईकाई की टीम:
डॉक्टर विशेषज्ञ समय मोबाईल नं0
1-डॉ. वाई सिंह (नेत्र रोग) (11AM -2PM) 7570008880
2-डॉ. शालिनी गुप्ता (स्त्री रोग) (9AM- 12Noon) 6307748044
3-डॉ. (मेजर) अमित श्रीवास्तव (जनरल फिजिशियन) (10AM-1PM) 8130666119
4-डॉ. रत्नेश तिवारी (टीबी व श्वास रोग) (10AM-01PM) 8931021300
5-डॉ.महेंद्र गुप्ता (बाल रोग) (10AM- 01PM) 9889156942
6-डॉ.सौरभ श्रीवास्तव (न्यूरो रोग) (1PM- 7PM) 7518947999/7518967999
/8303033493
7-डॉ. अरुण शर्मा (दाँत रोग) (11AM-01PM) 7376004269
8-अमित सिंह (हड्डी रोग) (4PM-6PM) 9654665898
Comments