यूपी: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पीजीआई में भर्ती, सांस की दिक्कत होने पर पत्नी पहले से हैं एडमिट

 

लखनऊ।

कोरोना संक्रमित डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा की तबीयत बिगड़ने पर मंगलवार को पीजीआई में भर्ती हुए। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर होम आइसोलेशन में थे।

कोरोना संक्रमित डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा की तबीयत बिगड़ने पर मंगलवार को पीजीआई में भर्ती हुए। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर होम आइसोलेशन में थे। मंगलवार दोपहर तबीयत बिगड़ने पर वह पीजीआई के कोविड अस्पताल में भर्ती हुए। आईसीयू में भर्ती डिप्टी सीएम का सिटी स्कैन और एक्सरे के साथ खून की जांच के नमूने लिए गए हैं।

गौरतलब है कि डॉ. दिनेश शर्मा की पत्नी डॉ. जयलक्ष्मी शर्मा पहले से ही एसजीपीजीआई लखनऊ के कोविड अस्पताल में भर्ती हैं। बता दें कि डॉ. दिनेश शर्मा व डा. जयलक्ष्मी शर्मा की रिपोर्ट बीती 21 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी जिसके बाद से ही वह अपने पैतृक आवास में होम आइसोलेसन में थीं। 

कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी डॉ. दिनेश शर्मा ने खुद ट्वीट कर दी थी। 53 वर्षीय डॉ. जयलक्ष्मी शर्मा लखनऊ विश्ववद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी जिससे उन्हें एसजीपीजीआई में भर्ती करवाया गया था।

Comments