कलाकारों के सुख दुख का साथी सदैव बना रहूँगा : जयप्रकाश निषाद

 


गोरखपुर। करीम नगर स्थित शुभम मैरेज हाल में सोमवार को आकाशवाणी दूरदर्शन कलाकार मंच की ओर से आयोजित होली मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ। बतौर मुख्य अतिथि  जयप्रकाश निषाद , सांसद राज्य सभा ने अपने सम्बोधन में कहा कि कलाकार देश और संस्कृति के संवाहक होते हैं ऐसे में उनके सुख दुख में मुझे जब भी याद किया जाएगा शामिल रहूँगा ।विशिष्ट अतिथि शैलेश शरण शुक्ल,सहायक निदेशक अभियांत्रिकी दूरदर्शन केंद्र गोरखपुर ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें आप सबकी चिंता है दूरदर्शन की ओर से सकारात्मक पहल होती रहेगी ।कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथि डॉक्टर ब्रजेंद्रनारायन कार्यक्रम प्रमुख दूरदर्शन केंद्र गोरखपुर एवं आकाशवाणी गोरखपुर के प्रस्तुति सहायक मनीष तिवारी भी उपस्थित थे ।कलाकारों की ओर से सम्बोधित करते हुए मंच के संरक्षक और उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सदस्य श्री राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि कलाकार किसी भी स्थिति में अपनी उपेक्षा बर्दाश्त नही करेंगे,समस्याओं के समाधान हेतु एक जुट होकर अपनी अहम भूमिका निभाएंगे । उक्त अवसर पर तीन वयोवृद्ध कलाकार जिन्होंने आकाशवाणी को संगीत क्षेत्र में एक पहचान दी वरिष्ठ लोकगायक श्री जगदीश त्रिपाठी ,तबला बादक श्री जुगुन शर्मा एवं संगीत को समर्पित वरिष्ठ गायक श्री मछेन्द्रनाथ को कलाकार मंच की ओर से अंगवस्त्र एवं माल्यर्पण कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ  गणेश वंदना से सारिका राय ने किया,ततपश्चात श्याम  पिया मोरी रंग दे चुनरिया उमेश मिश्र ने प्रस्तुत किया,प्रतिमा श्रीवास्तव, जलज उपाध्याय,जगदीश त्रिपाठी ने निर्गुण भजन एवं मछेन्द्रनाथ ने होली उलारा प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम का संयोजन कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी मिश्र एवं मंत्री सुधाकर सिन्हा ने किया ।बांसुरी पर रानू जॉनसन, तबला पर गौरव मिश्र एवं उत्तम मिश्र,ढोलक पर मो शकील,बेचन गौड़,ऑर्गन पर दीपक श्रीवास्तव एवं केके सिंह,एवं रविन्द्र, पैड पर राजेश गुप्त एवं हारमोनियम पर अजय शर्मा ने संगत किया ।पारम्परिक होली गीत की प्रस्तुति में श्रीमती प्रमिला दूबे, सुमन वर्मा,सारिका राय, अंजलि गुप्ता, बबिता शुक्ला, प्रतिमा श्रीवास्तव, सुनीता त्रिपाठी, शीला अग्रहरी,अमृता श्रीवास्तव, पूर्णिमा शर्मा,सुनिशा श्रीवास्तव,बृजबिहारी दूबे, विजयशंकर विश्वकर्मा, पीयूष सिंह एवं चक्रधारी मिश्र ,कन्हैया श्रीवास्तव ,अमोल राव  शामिल रहे ।कार्यक्रम का सफल संचालन लोक गायक प्रभाकर शुक्ल ने किया।उक्क्त अवसर पर आए हुए अतिथियों के प्रति  मंच के अध्यक्ष सुप्रसिद्ध लोक गायक राकेश उपाध्याय ने आभार प्रकट किया।

Comments