आम श्रद्धालुओं के लिए आज से खुल जाएगा मां विंध्यवासिनी मंदिर का पट

 श्री विंध्य पंडा समाज की बैठक में लिया गया निर्णय,  प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से नहीं आया कोई बयान

मिर्जापुर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए नवरात्र की नवमी तक बंद मां विंध्यवासिनी मंदिर के पट बृहस्पतिवार से आम श्रद्धालुओं के लिए खोल लिए जाएंगे। यह निर्णय नवमी तिथि को देर रात श्रीविंध्य पंडा समाज की बैठक में लिया गया। हालांकि अभी तक प्रशासन ने इस पर कुछ नहीं बोला है।
मिर्जापुर में कोरोना का संक्रमण के लगातार बढ़ते मरीजों को देखते हुए चैत्र नवरात्र की पंचमी तिथि को श्रीविंध्य पंडा समाज की बैठक में निर्णय लिया गया था कि नवमी तक आम श्रद्धालुओं के लिए मां विंध्यवासिनी मंदिर पूर्ण रूप से बंद रहेगा। जिससे कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से संक्रमण के खतरे को रोका जा सके। अब नवमी बीत जाने के बाद फिर से मंदिर खोले जोन को लेकर बुधवार की रात बैठक के बाद श्रीविंध्य पंडा समाज ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराते हुए बृहस्पतिवार से आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोलने का निर्णय लिया है। सुबह 6.00 बजे से मंदिर के पट आम जनता के लिए खोल दिए जाएंगे। हालांकि गर्भगृह में प्रवेश और चरण स्पर्श प्रतिबंधित रहेगा। मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लोगों को लाइन में लगना होगा।

Comments