आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट क्षमता दोगुना करने का आदेश, सीएम योगी की बैठक में कई फैसले

यूपी में कोरोना : आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट क्षमता दोगुना करने का आदेश, सीएम की बैठक में कई फैसले

मुख्यमंत्री योगी ने कोविड जांच के लिए आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट की क्षमता को दोगुना करने के निर्देश दिए हैं। जिलों में कोविड बेड्स बढ़ाए जाने, आक्सीजन की उपलब्धता व आपूर्ति, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा शत-प्रतिशत टेस्टिंग सुनिश्चित करने को कहा है।

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोविड जांच के लिए आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट की क्षमता को दोगुना करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों में कोविड बेड्स बढ़ाए जाने, आक्सीजन की उपलब्धता व आपूर्ति, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा शत-प्रतिशत टेस्टिंग सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमित मरीजों को समयानुसार मेडिकल किट हर हाल में उपलब्ध करायी जाए और उनसे नियमित संवाद रखा जाए। 

मुख्यमंत्री शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विगत 24 घंटों में प्रदेश में 22 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में हर दिन हो रही वृद्धि अत्यन्त सुखद है। उन्होंने कहा कि कोविड पॉजिटिव व्यक्ति के परिवारीजनों के साथ-साथ उनके सम्पर्क में आए लोगों का टेस्ट जरुर कराया जाए।


कोरोना कफ्र्यू में टीकाकरण रहेगा जारी

मुख्यमंत्री ने कहा है कोरोना कर्फ्यू की अवधि में कोविड टीकाकरण का कार्य जारी रहेगा। लोगों को घर से टीकाकरण केन्द्र जाने और वापस आने की छूट होगी। टीकाकरण के लिए आवागमन में नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। 


अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी गैंगेस्टर, संपति जब्ती

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ एकजुट लड़ाई के समय में भी कुछ शरारती तत्व दवाओं की कालाबाजारी, अफवाह फैलाने अथवा माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एवं एनएसए के तहत कठोरतम कार्रवाई की जाए। इनकी सम्पति जब्त की जाए।

होम आइसोलेशन में भी जरूरत पर मिलेगा ऑक्सीजन

मुख्यमंत्री ने कहा है कि जो लोग होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं, उन्हें भी आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाए। प्रदेश में कहीं भी ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की सुचारु उपलब्धता है। 


ऑक्सीट्रैकर वेब पोर्टल का शुभारम्भ

मुख्यमंत्री ने ऑक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था की लाइव मॉनीटरिंग के लिए ऑक्सीट्रैकर वेब पोर्टल का शुभारम्भ किया है। यह ऑक्सीट्रैकर पोर्टल ऑक्सीजन की मांग, कुल आवंटन, गाड़ियों की लाइव लोकेशन, जिलों में उपलब्धता व खपत सहित सभी आवश्यक जानकारी से अपडेट रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रत्येक अस्पताल में ऑक्सीजन ऑडिट कराया जाए।


अब निशुल्क अंतिम संस्कार

मुख्यमंत्री ने कहा है कि दुर्भाग्यवश कोविड संक्रमित की मृत्यु होने पर अन्तिम संस्कार प्रशासन की देख-रेख में नि:शुल्क सुनिश्चित किया जाए। इस सम्बन्ध में संक्रमित व्यक्ति के परिजनों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस सेवाओं में सुधार हुआ है, किन्तु इसे और भी कम रिस्पॉन्स टाइम में मरीजों तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।  


नि:शुल्क टीकाकरण कार्ययोजना तैयार करने के लिए कमेटी गठित

प्रदेश सरकार ने नि:शुल्क टीकाकरण की कार्ययोजना तैयार करने के लिए वित मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठन कर दिया है। आगामी 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाना है। कमेटी में  स्वास्थ्य मंत्री, एमएसएमई मंत्री, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, अपर मुख्य सचिव वित्त, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई व सूचना तथा डॉ. जीएन सिंह शामिल होंगे। 

Comments