वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी जीवंत सिंह माधवानी के निधन पर शोक

 

गोरखपुर। वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी जीवंत सिंह माधवानी का इलाज के दौरान निधन हो गया है। गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य और अत्यंत जीवट के जुझारू पत्रकार, समाजसेवी जीवंत सिंह माधवानी का विगत रात्रि एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान असामयिक निधन हो गया। फेफड़े के संक्रमण में वे इलाजरत थे। माधवानी का निधन पूरे पत्रकारिता जगत, समाज और विशेषकर सिंधी समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है । उनकी आत्मा की शांति और उनके परिजनों और हम सभी मित्र जनों को यह दारुण दुख सहन कर सकने की ईश्वर शक्ति प्रदान करें। इनके निधन से सिंधी समाज और मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

Comments