मथुरा के द्वारिकाधीश मंदिर के पट 10 मई तक बंद

 


मथुरा। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मथुरा के पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के द्वारिकाधीश मंदिर के पट भी भक्तों के लिए बंद कर दिए गए हैं। मंदिर प्रबंधन ने 10 मई तक मंदिर के पट बंद रखने का फैसला लिया है। वहीं प्राचीन केशवदेव मंदिर के पट पहले ही बंद हो चुके हैं। उधर, वृंदावन के श्रीराधारमण मंदिर के पट भी आम भक्तों के लिए बंद कर दिए गए हैं। बुधवार को आम भक्तों को ठाकुरजी के दर्शन नहीं हो सके। गोविंद देव मंदिर, मदन मोहन मंदिर और श्रीरंगनाथ मंदिर में पहले से ही भक्तों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

द्वारिकाधीश मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि कोविड संक्रमण को देखते हुए मंदिर के पट बंद करने का निर्णय मंदिर प्रबंधन ने लिया है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुपालन में मंदिर के दर्शन भक्तों के लिए 10 मई तक नहीं खोले जाएंगे, लेकिन मंदिर की सेवा अंदर ही अंदर अनवरत जारी रहेगी। उन्होंने द्वारिकाधीश महाराज के भक्तों से अपील की है कि वह अपने घर पर रहें और राजाधिराज का ध्यान करें।

वृंदावन के राधारमण मंदिर के पट आम भक्तों के लिए बंद करने का आदेश प्रबंधन ने मंगलवार को ही जारी कर दिया था। बुधवार को कुछ भक्त दर्शन को पहुंचे तो पट बंद मिले। मंदिर के दर्शन 9 मई तक के लिए बंद किए गए हैं।
अखिल भारतीय सर्वेक्षण की देखरेख में श्रीगोविंद देव मंदिर और श्रीमदन मोहन मंदिर, प्राचीन राधावल्लभ मंदिर को पहले ही बंद किया जा चुका है। इसके अलावा दक्षिण शैली के विशाल प्राचीन मंदिर श्रीरंगनाथ में भी भक्तों को दर्शन नहीं कराए जा रहे हैं। इसे भी पिछले कई दिनों से आम भक्तों के लिए बंद किया जा चुका है।



बिहारीजी में पहुंच रहे बहुत कम भक्त
कोरोना संक्रमण के बीच बहुत कम संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए वृंदावन पहुंच रहे हैं। यहां तक कि नियमित दर्शनार्थियों की मौजूदगी ही नजर आती है। श्रीबांकेबिहारी मंदिर में स्थानीय लोग ही दर्शन करने को पहुंच रहे हैं। बाहरी लोगों की मौजूदगी दिखाई नहीं दे रही है।


Comments