गोरखनाथ मंदिर में फगुआ गाएंगे राकेश

 गोरखनाथ मंदिर में फगुआ गाएंगे राकेश

 


गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर में होली सोमवार को फगुआ छेड़ेंगे लोक गायक राकेश श्रीवास्तव।

गोरक्षपीठ के परंपरा अनुसार प्रत्येक वर्ष होली के दिन शाम को गोरक्षपीठाधीश्वर की उपस्थिति में फगुआ गायन का कार्यक्रम आयोजित होता है जिसमे लोकगायक राकेश श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देते है,इस वर्ष भी इन्हें मंदिर के माध्यम से  माननीय मुख्यमंत्री जी का संदेश कार्यक्रम की तैयारी हेतु कल प्राप्त हुआ है। होली के दिन शाम 4 बजे मंदिर में स्थित चबूतरे पर कार्यक्रम होगा। यह परंपरा ब्रम्हलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के समय से चला आ रहा है।

Comments