शहादत दिवस पर सूरजकुंड धाम जीर्णोद्धार समिति ने दी शहीद को श्रद्धांजलि


 

सूरजकुंड धाम जीर्णोद्धार समिति के द्वारा आयोजित शहीद दिवस पर वीर शहीद भगत सिंह राजगुरु एवं सुखदेव भारत की आजादी के लिए हंसते-हंसते एक साथ फांसी के फंदे को चुमने वाले शहीद सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई सूरजकुंड सूरजकुंड धाम जीर्णोद्धार समिति के सचिव शीतल कुमार मिश्रा ने बताया कि अमर शहीदों का बलिदान देश का हर नागरिक जीवन पर्यंत याद रखेगा। आज शहादत दिवस के 90 वे वर्ष के अवसर पर सूर्यकुंड पोखरे पर  दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अजीत जीए भाजपा महानगर उपाध्यक्ष बृजेश मणि मिश्राए श्रवण पटेल, शीतल मिश्रा, अमरदीप गुप्ता, अभय, दिव्य प्रताप सिंह, मीना श्रीवास्तव, सुनीता गुप्ता, मीनू गोयलए दीपक पाण्डेय, पूजा शर्मा, गिरधारि, अमित श्रीवास्तव समेत अनेकों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Comments