आम बाजार स्थित मंदिर परिसर में आयोजित हुआ सामुदायिक किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम
पीएसआई-टीसीआईएचसी की मदद से पांच यूपीएचसी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की पहल
गोरखपुर। हर खुशी के साथ जोखिम जुड़ा है और जोखिम से बचाव के लिए सुरक्षा के साधन हैं। एक कैलेंडर के जरिये इस खेल के माध्यम से किशोरियों के समूह ने सेहत और नियोजित परिवार की महत्ता को समझा। यह आयोजन आम बाजार स्थित मंदिर परिसर में बुधवार को हुआ। शाहपुर की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरप्रीत की अध्यक्षता में हुए इस आयोजन में दो दर्जन किशोरियों ने प्रतिभाग किया। स्वयंसेवी संस्था पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल-द चैलेंज इनिशिएटिव फॉर हेल्दी सिटीज (पीएसआई-टीसीआईएचसी) की मदद से स्वास्थ्य विभाग गोरखपुर के पांच शहरी स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) क्षेत्रों में यह आयोजन करवा रहा है।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरप्रीत ने बताया कि संस्था की मदद से किशोरियों को साफ-सफाई, संतुलित आहार, शारीरिक बदलावों, परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों, असुरक्षित गर्भधारण से बचाव के तौर तरीकों के बारे में जानकारी दी गयी। समूचा आयोजन कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया गया। सभी किशोरियों को मॉस्क पहनने के बाद ही आयोजन में प्रतिभाग करवाया जाता है। प्रतिभागी किशोरी सपना, शीला और इंद्रा ने बताया कि उन्हें आशा कार्यकर्ता नीलम मिश्रा ने प्रेरित कर इस आयोजन में प्रतिभाग करवाया। कार्यक्रम के दौरान पीएसआई-टीसीआईएचसी की काउंसलर प्रियंका ने उन्हें एक गेम के माध्यम से किशोरावस्था के जोखिम से अवगत करवाया और बचाव के उपाय भी बताए। व्यक्तिगत साफ-सफाई का महत्व भी समझाया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रोग्राम मैनेजर केवल सिंह सिसौदिया भी मौजूद रहे।
इन क्षेत्रों में हो रहा है आयोजन
शाहपुर, तुर्कमानपुर, बेतियाहाता, बसंतपुर और बिछिया यूपीएचसी क्षेत्र में सामुदायिक किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के आयोजन किये जा रहे हैं। अक्टूबर 2020 से लेकर अब तक कुल 115 गतिविधियां हो चुकी हैं जिनमें 2510 किशोरियां और 766 किशोर प्रतिभाग कर चुके हैं। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि किशोरों के लिए होने वाले कार्यक्रम में नशावृत्ति के उन्मूलन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जाती है।
Comments