नारी शक्तियों को "रोटरी युगल नारी रत्न सम्मान 2021"
गोरखपुर। शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध वातावरण, नारी सशक्तिकरण बनाने के साथ साथ वातावरण शुद्ध हो सके इसके लिए देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने के मुहिम चलाई जा रही है। इसी के तहत रोटरी क्लब वाराणसी उदय के अध्यक्ष रो सचिन मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम 10 दिनों से 26 जिलों के जनजागरण दौरे पर निकली है। यह टीम विभिन्न क्षेत्रों से होकर बुधवार की शाम को गोरखपुर पहुंची, यात्रा यहां पहुंचने पर इनका भव्य स्वागत किया गया। आर्य नगर स्थित अग्रवाल भवन के सभागार में यात्रा में शामिल सभी युवाओं का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया। यात्रा में शामिल युवाओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जाग्रत किया। यात्रा टीम का स्वागत रोटरी क्लब गोरखपुर युगल, रोटरी क्लब गोरखपुर यूफोरिया, रोटेरेक्ट क्लब गोरखपुर युवा के सदस्यों ने माला पहनाकर किया। इस दौरान बच्चों ने लघु नाटक के माध्यम से बच्चियों को आत्म सुरक्षा का सार्थक संदेश दिया गया। नारी समाज की धुरी होती हैं, इनको आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन और उन महिलाओं का सम्मान जो समाज के लिए आदर्श बन चुकी है।
बता दें कि रोटरी इंटरनेशनल का जन्म समाज में असमानता और विकृतियों को दूर करने के लिये 116 वर्ष पूर्व हुआ था। आज यह संगठन वट वृक्ष बन चुका है। इसका मुख्य उद्देश्य असहाय पीड़ित जनों की सेवा के साथ ही साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध वातावरण, नारी को सशक्तिकरण बनाना है।
निर्देशक रो पंकज अग्रवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका।
कार्यक्रम में रोटरी युगल अध्यक्ष रो सुधा मोदी, सचिव रो शालिनी अनुराग, रोटरी यूफोरिया अध्यक्ष खुशबू मोदी, सचिव अंजलि लिलारिया, सचिन मित्तल, अचल अग्रवाल, अनिता मित्तल ,रत्नेश तिवारी, पुष्पदंत जैन, दीप जी अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
इन्हे किया सम्मानित
गोरखपुर की विशिष्ट नारी विभूतियों को "रोटरी युगल नारी रत्न सम्मान 2021" से पूर्व महापौर डॉ सत्या पांडेय, नावल्स एकेडमी की निदेशक किरण त्रिपाठी, द्रौपदी देवी डिग्री कॉलेज की प्रबंधक रीना तिवारी, बुद्धा इंस्टिट्यूट की रश्मि अग्रवाल, मित्तल ऑय हॉस्पिटल की डॉ कीर्ति मित्तल, रोटरी यूफ़ोरिया की संस्थापक अध्यक्ष खुशबू मोदी, सर्वोदय अध्यक्ष वीथिका माथुर, समाजसेवी पूर्वी नारायण, प्रसिद्ध रंगकर्मी ममता केतन, अनुपम श्रीवास्तव को शाल, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गयाा।
Comments