गोरखवाणी से राकेश श्रीवास्तव



गोरखपुर। शहीद अशफाकउल्ला खां प्राणि उद्यान के लोकार्पण के अवसर पर लोक गायक राकेश श्रीवास्तव के संयोजन में शारदा संगीतालय के छात्राओं द्वारा मनमोहक संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमे हृदया त्रिपाठी, सुमित शर्मा, अवंतिका दुबे, ऐश्वर्या चंद्रा, अविका श्रीवास्तव, उर्वशी श्रीवास्तव, अर्पिता सिंह, अंजना लाल, स्वीटी सिंह, नवीन तिवारी ने देश भक्ति एवं लोकपरम्परिक गीतों की प्रस्तुति रही। राकेश श्रीवास्तव ने की देश भक्ति एवं लोक गायन प्रस्तुत किया,इनके द्वारा प्रस्तुत "भारत देश मे सबसे प्यारा पावन ये प्रदेश धन्य है मेरा उत्तर प्रदेश...... की सभी तालियां बजाकर सराहना की। वाद्य यंत्रों पर रानू जानसन, उत्तम मिश्रा, विक्की, मो शकील एवं अमर चन्द्र ने संगत किया।

Comments